इन रेलवे स्टेशनों पर लगाए जाएंगे एटीएम, ताकि यात्रियों को न हो परेशानी

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 06 अगस्त 2018, 11:51 AM (IST)

बीकानेर। रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बीकानेर मंडल के 18 स्टेशनों पर एटीएम लगाए जाएंगे। इसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इन 18 स्टेशनों पर यह सुविधा अक्टूबर तक मिलनी शुरू हो जाएगी। इस सुविधा के अभाव में यात्रियों को कैश निकालने के लिए रेलवे स्टेशन से बाहर जाना पड़ता है।

इस संबंध में सीनियर डीसीएम बीकानेर अभय शर्मा ने कहा कि टेंडर फाइनल होते ही संबंधित बैंकों की तरफ से स्टेशन पर दी गई साइट पर एटीएम लगा दिए जाएंगे। मंडल के कई स्टेशन पर एटीएम पहले से लगे हुए हैं, वहीं कई पर नहीं होने से यात्री परेशान होते रहते हैं। उनकी सुविधा के लिए 18 स्टेशनों काे चिह्नित किया गया है। जहां नए एटीएम लगाए जाने हैं। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए बड़े स्टेशनों पर अब एक के बजाय दो एटीएम होंगे। अगर कही पहले से एक एटीएम लगा है तो वहां एक और एटीएम लगाया जाएगा। रेलवे यात्रियों को खाने पीने से लेकर कैश तक स्टेशन पर उपलब्ध करवाना चाहता है। इसी क्रम में स्टेशनों पर एटीएम लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

कहां कितने लगेंगे एटीएम
श्रीगंगानगर, सूरतगढ़, लालगढ़, हनुमानगढ़, भिवानी, हिसार, सिरसा, रतनगढ़, चूरू, रेवाड़ी समेत अन्य स्टेशनों पर एटीएम लगाए जाने है। रेलवे ने पिछले साल एटीएम लगाने के प्रयास किए थे, लेकिन बैंकों के रूचि नहीं दिखाने के चलते मामला ठंडे बस्ते में चला गया था। बाद में रेलवे ने लगे हुए एटीएम की समय सीमा बढ़ा दी थी, ताकि यात्रियों रुपए निकालने में परेशानी न हो।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे