स्टार नस्ल के 1125 कछुएं की खेप जब्त, तीन गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 05 अगस्त 2018, 8:10 PM (IST)

नई दिल्ली। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने अवैध रूप से तस्करी कर ले जा रहे अच्छी नस्ल के कछुओं की बड़ी खेप को जब्त किया है। डीआरआई ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया और 1125 कछुए को जब्त किया है। डीआरआई ने एक विशेष सूचना पर 4 अगस्त को आंध्र प्रदेश के विजाग रेलवे स्टेशन पर हावड़ा एक्सप्रेस के कोच नंबर एस7 से कछुओं की ये खेप बरामद की। इनको 5 अलग-अलग बैग में रखा गया था। ये कछुए अलग-अलग आकर के थे। डीआरआई अधिकारियों ने तीन लोगों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गय।

पूछताछ में इन्होंने बताया कि ये कछुए आंध्र प्रदेश के मदनपल्ली इलाके से लाये गए हैं और इनको चेलूर इलाके में इन्हें सौपा गया है। अब उन्हें ये कछुए हावड़ा में किसी शख्स को सौंपने थे, उसके बाद इनको हावड़ा से बांग्लादेश ले जाना था। डीआरआई के अधिकारियों के मुताबिक कई देशों जिनमें चाइना, थाईलैंड, फिलीपींस, कोरिया, जापान, सिंगापुर और वियतनाम में कछुओं को घर में पालते भी हैं और कुछ देशों में इनको खाया भी जाता है। अधिकारियों की मानें तो एक कछुए की कीमत 50 डॉलर से लेकर 150 डॉलर तक की है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे