तीसरा वनडे : दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को हरा जमाया सीरीज पर कब्जा

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 05 अगस्त 2018, 6:08 PM (IST)

कैंडी। दक्षिण अफ्रीका ने वनडे क्रिकेट में बेहतरीन फॉर्म का सिलसिला जारी रखते हुए श्रीलंका के खिलाफ पांच मैच की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। उसने रविवार को यहां खेले गए तीसरे वनडे में 78 रन से एकतरफा जीत हासिल की।

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 363 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। तीसरे नंबर पर उतरे रेजा हेंड्रिक्स ने शतक लगाया। उन्होंने 89 गेंदों पर आठ चौकों व एक छक्के की मदद से 102 रन जुटाए। बाएं हाथ के बल्लेबाज जीन पॉल डुमिनी नर्वस नाइंटीज के शिकार हो गए।

डुमिनी ने 70 गेंदों पर आठ चौके और चार छक्के जड़े। हाशिम अमला (59) और डेविड मिलर (51) ने अर्धशतक उड़ाए। एंडिले फेलुक्वायो ने नाबाद 24 रन की पारी खेली। कप्तान फाफ डु प्लेसिस 10 और विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक दो रन पर आउट हुए। थिसारा परेरा ने चार, लाहिरू कुमारा ने दो और अकिला धनंजय ने एक विकेट लिया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जवाब में मेजबान श्रीलंकाई टीम 45.2 ओवर में 285 रन पर सिमट गई। धनंजय डिसिल्वा ने 66 गेंदों पर आठ चौकों व तीन छक्कों की मदद से सर्वाधिक 84 रन ठोके। धनंजय ने 37, कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने 32, कुशल मेंडिस ने 31, कुशल परेरा ने 27, उपुल थरंगा ने 19 रन का योगदान दिया। लुंगी एनजिडी ने चार, फेहुलक्वायो ने तीन, तबरेज शम्सी ने दो और मुल्डर ने एक विकेट लिया। उल्लेखनीय है कि दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज 0-2 से गंवा दी थी।

ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी