हाजियों के चौथे-पांचवें और छठे जत्थे में मक्का के लिए रवाना हुए 900 हाजी

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 05 अगस्त 2018, 09:25 AM (IST)

जयपुर। सऊदी एयरलाइन के विमान से शनिवार को राजस्थान के हाजियों चौथा, पांचवां और छठा जत्था हज के लिए रवाना हुआ। इन जत्थों में 900 हाजी हज के लिए रवाना हुए हैं। इस फ्लाइट में सबसे ज्यादा जोधपुर के 264 हाजी हैं। ज्यादा उम्र के हाजी सादिया 84 वर्ष टोंक से हैं और सबसे छोटा हाजी जयपुर के मुहम्मद अली 6 माह है।
राजस्थान राज्य हज कमेटी चेयरमैन अमीन पठान ने बताया कि इस मुबारक मौके पर विधायक नागौर हबीबुर्रहमान अशरफी, अल्पसंख्यक आयोग चेयरमैन जसबीर सिंह, राजस्थान मदरसा बोर्ड चेयरमैन मेहरुन्निशा टांक, अधिशासी अधिकारी महमूद अली खान, राजस्थान स्टेट हज कमेटी के मैम्बर डॉ. तस्लीम, मुश्ताक अहमद, तौफिक गुरारा, पीर अमिन शाह, आदम कादरी, जनाब एडवोकेट जंग बहादुर पठान (प्रदेश मंत्री भा. अल्पसंख्यक मोर्चा), खालिद गोड संयोजक मदरसा बोर्ड, फरीदुद्दीन जेकी इत्यादि ने हाजियों की फ्लाइट को रवाना किया। इस दौरान अमीन पठान ने हाजियों से प्रार्थना की है कि वे हज पर हमारे देश एवं प्रदेश के लिए अमन-चैन की दुआ करें।





ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आपको बता दें कि इससे पूर्व रवाना हुए तीसरे जत्थे में 150 महिलाएं और 150 पुरुष शामिल हुए। सबसे ज्यादा नागौर के 87 हाजी हैं।


ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम

ज्यादा उम्र के हाजी खानु खान (84) बीकानेर और सबसे कम उम्र का हाजी अब्दुल अहद (14) बाड़मेर शामिल हुए।


ये भी पढ़ें - वचन निभाने को लड़ते हुए दो बार दी थी इस वीर ने जान!