फारूक के आवास में घुसे व्यक्ति के पास कोई हथियार नहीं पाए गए

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 04 अगस्त 2018, 8:58 PM (IST)

जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री व लोकसभा सांसद फारूक अब्दुल्ला के आवास के सुरक्षा दायरे को तोडऩे वाले घुसपैठिए के पास कोई हथियार नहीं था। सुरक्षा बलों ने शनिवार को घुसपैठिए को मार गिराया था। पुलिस ने बताया कि मुरफद हुसैन शाह (26) पूर्वाह्न नौ बजे फारूक अब्दुल्ला के जम्मू के भटिंडी क्षेत्र में स्थित आवास के बाहरी सुरक्षा घेरे को तोडक़र अंदर घुस गया था।

वह काले रंग की एसयूवी के साथ गेट में प्रवेश कर आवास परिसर में घुस गया और उसके रास्ते में जो कुछ भी आया उसने सबकुछ तबाह कर दिया। उसकी एक गार्ड के साथ झड़प भी हुई, जो इस दौरान चोटिल हो गया।पुलिस ने कहा कि घुसपैठिए को बाद में सीढ़ी के पास गोली मार दी गई, जोकि अब्दुल्ला के बेडरूम की तरफ जाती है।

घुसपैठिया पुंछ जिले का रहने वाला था। घुसपैठिए की योजना अब्दुल्ला को हानि पहुंचाने की निश्चित ही नहीं रही होगी, क्योंकि उसके पास कोई हथियार नहीं था।जब घुसपैठिए ने उनके आवास में प्रवेश किया, तब अब्दुल्ला वहां मौजूद नहीं थे।अधिकारी ने कहा कि घुसपैठिए द्वारा इस अत्यधिक गैर जिम्मेदाराना और खतरनाक कार्य के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

अब्दुल्ला को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की गई है और उनकी सुरक्षा राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) करते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा कि मुझे घटना के बारे में पता है, जो जम्मू के भटिंडी में उस आवास में हुई जहां मेरे पिता और मैं रहते हैं। फिलहाल ज्यादा जानकारियां नहीं मिली हैं। प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि एक घुसपैठिए ने सामने के दरवाजे से प्रवेश किया और घर की ऊपरी लॉबी में भी पहुंचने में सक्षम रहा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे