अतिक्रमित भूमि को छुड़ाया जाएगा, दोषी पर होगी कार्रवाई : मुख्यमंत्री

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 04 अगस्त 2018, 5:58 PM (IST)

गुरुग्राम। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की अध्यक्षता में शनिवार को जिला लोक परिवाद निवारण समिति की बैठक हुई। बैठक में हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह भी उपस्थित थे।
बैठक में नगर निगम के गांव चैमा में भूमि की अवैध बिक्री व मकानों के निर्माण के संबंध में रखी गई शिकायत पर मुख्यमंत्री ने शिकायतकर्ता को आश्वासन दिया कि अतिक्रमित भूमि को छुड़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में यदि कोई दोषी होगा तो कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने इस भूमि के मामले पर शहरी स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक की अगुवाई में तीन सदस्यों की एक समिति गठित करने के आदेश दिए, जो इसका निर्णय कर अपनी रिपोर्ट देगी। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायकर्ता द्वारा दिए गए 10 लाख रुपए के चेक को भी वापस कर दिया जाए।

एक अन्य शिकायत जिसमें गांव भोडा-कलां की भूमि पर अवैध तरीके से कॉलोनी बनाकर प्लॉट काटने की शिकायत थी, पर संबंधित अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस मामले में दो बार तोड़फोड़ की गई है। जिला के ऐसे गांव जहां पर अवैध निर्माण विकसित होने की संभावना है, उन गांवों की सूची भेजते हुए उनमें हरियाणा शहरी क्षेत्र के विकास एवं विनियमन अधिनियम, 1975 की धारा 7ए के तहत अधिसूचना करवाने के लिए विभाग के निदेशक को आग्रह किया गया है। उसके बाद इन गांवों में भी रजिस्ट्री के लिए एनओसी की आवश्यकता होगी। इस संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य में 7ए की अधिसूचना के तहत एनओसी लेकर ही रजिस्ट्री करवाई जाए।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बैठक के दौरान सैक्टर 29 के लेजर वैली पार्क, जिसका नया नाम महाराणा प्रताप स्वर्ण जयंती पार्क रखा गया है, के रखरखाव के संबंध में मिली शिकायत का निपटारा करते हुए मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए कि वे स्वयं शिकायतकर्ता के साथ जाकर पार्क का मुआयना करें, ताकि शिकायतकर्ता संतुष्ट हो सके। इसी प्रकार, स्ट्रीट वैंडर्स से संबंधित शिकायत को सुनते हुए मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस मामले को निपटाने के लिए एक सप्ताह के भीतर स्ट्रीट वैंडर्स कमेटी की बैठक बुलाई जाए और सुझावों के तहत नीतिगत फैसले लिए जाएं। एक अन्य शिकायत, जो पालम विहार कालोनी से संबंधित थी, जिसमें कम्यूनिटी साइट को कालेनीवासियों के लिए इस्तेमाल न करके किसी और को देने की बात कहीं गई थी, में मुख्यमंत्री ने विजीलेंस जांच के आदेश दिए हैं।


ये भी पढ़ें - यहां सुहाग उजड़ने के भय से करवा चौथ का व्रत नहीं

इस अवसर पर हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अमित आर्य, गुरुग्राम के विधायक उमेश अग्रवाल, सोहना के विधायक तेजपाल तंवर, पटौदी की विधायक बिमला चौधरी, जिला परिषद अध्यक्ष कल्याण सिंह चौहान, मेयर मधु आजाद, भाजपा जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र चौहान, हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन जवाहर यादव, हरियाणा डेयरी विकास प्रसंघ के चेयरमैन जीएल शर्मा, भाजपा के प्रवक्ता रमन मलिक, उपायुक्त विनय प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - ठगों ने बजाया कुंवारों का बैंड,ठगे लाखों