HONDA ने पेश की नई जनरेशन वाली BRIO, मिलेंगे दमदार फीचर्स

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 04 अगस्त 2018, 5:55 PM (IST)

नई दिल्ली। जापान कार निर्माता कंपनी होंडा ने ब्रियो कार का सेकंड जनरेशन मॉडल लॉन्च किया है। होंडा की और से ब्रियो कार को गैकिंडो इंडोनेश्यिा इंटरनेशनल ऑटो शो में पेश किया गया।

होंडा की नई ब्रियो आर कार की खास बात ये है कि ये कार अभी तक बाजार में बेची जा रही इस मॉडल वाली कारों से देखने में बिल्कुल अलग है। होंडा की ओर से लॉन्च की गई ब्रियो कार होंडा अमेज के मॉडल से काफी मिलता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

होंडा की नई ब्रियो कार में पारंपरिक बूट और विंडशिल्ड दी गई है। जबकि इससे पहले ब्रियो में ऑल ग्लास बूट लिड दिया गया था। वहीं बात करे साइड वाले हिस्से की यह पुराने मॉडल से लंबी है। ब्रियो के इस नए मॉडल की लंबाई 3815 एमएम है। वहीं इस मॉडल में आगे की सीटों में कोई बदलाव नहीं करते हुए सिर्फ पीछे की सीटों में बदलाव किया गया है।

ये भी पढ़ें - इन रंगों की कारों पर ज्यादा फिदा होती है लडकियां

पिछली सीटों में एडजस्टेबल हैंडसैट दिया गया है जो की मौजूदा मॉडल में नहीं हैं। बात करे इस मॉडल के इंजन की तो इसका पेट्रोल इंजन 90 पीएस की पॉवर और 110 एनएम टॉर्क देता है जो आईवी टेक पेट्रोल इंजन है। जबकी नई ब्रियो में मैनुअल के साथ सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया गया है।

इस मॉडल में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच इंफोटेंमेंट सिस्टम और क्रूज कंट्रोल के साथ इसके डैश्बोर्ड में कोई खास बदलाव नहीं किया है। गैकिंडो इंडोनेश्यिा इंटरनेशनल ऑटो शो में लांच की गई यह कार भारत में अगले साल तक आने की संभावना है।

ये भी पढ़ें - लड़कियों को करना हो इंप्रेस, ड्राइव करें ये कार ...