फिजी इंटनेशनल टूर्नामेंट के तीसरे दिन भारतीय गोल्फर भुल्लर शीर्ष पर

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 04 अगस्त 2018, 4:37 PM (IST)

फिजी। भारत के पुरुष गोल्फ खिलाड़ी गगनजीत भुल्लर ने फिजी इंटरनेशनल गोल्फ टूर्नामेंट के तीसरे दिन शनिवार को तीन अंडर 69 का स्कोर कर दिन का अंत तीसरे स्थान के साथ किया। वे दूसरे स्थान पर मौजूद जैक मैक्लेयोन, जैरीड फेल्टन, टैरी पिलकार्डिस और एंड्रयू डोट से एक शॉट आगे हैं। भुल्लर ने हाल ही में मकाऊ में विपरीत मौसम में शानदार प्रदर्शन किया था। उनकी कोशिश इस टूर्नामेंट में भी उसी फॉर्म को दोहराने की है।

वहीं, थाईलैंड ओपन में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहने वाले मैक्लेयोन ने तीसरे दिन 70 का स्कोर किया। दूसरे दिन का अंत शीर्ष स्थान के साथ करने वाले न्यूजीलैंड के बेन कैम्पवेल तीसरे दिन अपने फॉर्म को बरकरार नहीं रख पाए। दक्षिण अफ्रीका के एर्नी एल्स ने दिन का अंत 69 के स्कोर के साथ किया।

ओलंपिक ऊंची कूद खिलाड़ी एना विदेशी टूर्नामेंट्स से बाहर


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मास्को। अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) ने रूस की ऊंची कूद खिलाड़ी एना चिचेरोवा को अंतर्राष्टीय टूर्नामेंट्स में तटस्थ झंडे तले हिस्सा लेने की अनुमति नहीं दी है। रूस एथलेटिक्स महासंघ ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी। समाचार एजेंसी तास ने महासंघ के हवाले से लिखा है, आईएएएफ ने एना को तटस्थ खिलाड़ी के तौर पर खेलने की अर्जी को खारिज कर दी है।

इस संबंध में हमें जानकरी मिली है। 30 जून को एना पर डोपिंग के कारण लगा प्रतिबंध समाप्त हो गया था। 22 जुलाई को कजान में हुई रशियन चैम्पियनशिप में एना ने दो साल के प्रतिबंध के बाद हिस्सा लिया था। उन्होंने 1.90 मीटर की ऊंचाई मापते हुए दूसरा स्थान हासिल किया था। चिचेरोवा ने लंदन ओलम्पिक-2012 और विश्व चैम्पियनशिप-2011 में स्वर्ण पदक हासिल किया था।

ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी