स्मृति मंधाना ने जमाया आतिशी सैकड़ा, टॉप पर आई वेस्टर्न स्टॉर्म

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 04 अगस्त 2018, 1:55 PM (IST)

मैनचेस्टर (इंग्लैंड)। गत चैंपियन वेस्टर्न स्टॉर्म बाएं हाथ की विस्फोटक भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना के तूफानी शतक की मदद से वूमैन क्रिकेट सुपर लीग में वेस्टर्न स्टॉर्म ने लंकाशायर थंडर को 10 गेंदों पहले 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ टीम संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गई है। वेस्टर्न स्टॉर्म के सामने 154 रन का लक्ष्य था, जो उसने 18.2 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

ओपनर स्मृति ने 68 गेंदों पर 12 चौकों व चार छक्कों की मदद से 102 रन बना डाले। स्मृति इस समय तगड़ी फॉर्म में हैं। उन्होंने इससे पहले इसी लीग में 48, 37, नाबाद 52 और नाबाद 43 रन की पारियां खेली थीं। 22 वर्षीय स्मृति 2 टेस्ट, 41 वनडे और 42 टी20 मैच खेल चुकी हैं। वेस्टइंडीज की स्टार बल्लेबाज स्टेफनी टेलर ने नाबाद 33 रन बनाए।

कप्तान हीदर नाइट सिर्फ 8 रन ही बना सकीं। इससे पहले लंकाशायर ने 20 ओवर में 153/7 रन बनाए। एमी सैदरवेट 85 रन पर नाबाद रहीं। भारतीय बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर खाता खोले बगैर रन आउट हो गईं। अन्या श्रबसोले ने दो विकेट झटके।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे