राजस्थान गौरव यात्रा: अमित शाह ने दिखाई विजय रथ को हरी झंडी

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 04 अगस्त 2018, 11:55 AM (IST)

राजसमंद। जिले के श्री चारभुजा नाथजी मंदिर से शनिवार को राजस्थान गौरव यात्रा का आगाज हुआ। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने श्री चारभुजा नाथजी मंदिर से यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया। वहां सीएम वसुंधरा राजे और शाह ने मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद सीएम विजय रथ में सवार हुईं। शाह ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवानी दी। इसी के साथ बीजेपी ने प्रदेश में विधानसभा चुनाव की विधिवत शुरुअात कर दी है। विजय रथ प्रदेश में चुनावी सभाएं करेगा। राजस्थान गौरव यात्रा के दौरान प्रदेश के 200 विधानसभा क्षेत्रों में से 165 में जाकर पार्टी के पक्ष में प्रचार किया जाएगा।

उदयपुर संभाग में 4 से 10 अगस्त तक यात्रा रहेगी और 23 विधानसभा क्षेत्रों में जायेगी।
इसके बाद भरतपुर संभाग में 16 और 17 अगस्त और 19 और 20 अगस्त को यात्रा कुल 17 विधानसभा क्षेत्रों में जायेगी।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जोधपुर संभाग में 23 से 29 अगस्त तक यात्रा रहेगी और 32 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगी। बीकानेर संभाग में 2 से 7 सितंबर तक यात्रा रहेगी और 23 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगी। कोटा संभाग में 10 से 13 सितंबर तक राजस्थान गौरव यात्रा जायेगी और 16 विधानसभा में भ्रमण करेगी।

इसके बाद जयपुर संभाग में 16 से 20 सितंबर तक यात्रा रहेगी और 27 विधानसभा क्षेत्र में यह यात्रा जायेगी। इसके बाद 23 और 24 सितंबर और 26 से 30 सितंबर तक यात्रा अजमेर संभाग रहेगी और 27 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगी। यहां पर यात्रा का समापन होगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समापन समारोह में शिरकत करेंगे।



आगे देखिये तस्वीरें..


ये भी पढ़ें - सही समय पर दिखाने से एडी की बढ़ी हड्डी की सर्जरी से बच सकते है

यह भी पढ़े : हजारों साल और एक करोड़ साल पहले के मानसून तंत्र पर जारी है रिसर्च, जाने यहां


यह भी पढ़े : यहां सुहाग उजड़ने के भय से करवा चौथ का व्रत नहीं