पाक में महिलाओं की कम वोटिंग होने से दो सीटों के परिणाम निरस्त होंगे

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 03 अगस्त 2018, 7:39 PM (IST)

इस्लामाबाद। महिलाओं के मतदान को बढ़ावा देने के मकसद से पाकि स्तान के चुनाव आयोग ने मतदान में महिला मतदाताओं की संख्या कम होने की वजह से दो नेशनल असेम्बली की सीटों के चुनाव और परिणाम रद्द करने की तैयारी में जुटा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने रिपोर्ट भेजी है। इसमें सिफारिश की गई है कि एनए-10 (शांगला) और एनए-48 (उत्तर वजीरिस्तान) में चुनाव को रद्द घोषित कर दें, यहां कुल मतदान में महिला वोटों की संख्या 10 प्रतिशत से कम पाई गई है।

आपको बताते जाए कि किसी भी सीट के क्षेत्र में पंजीकृत मतदाताओं में से पुरुष और महिला दोनों ही पाए जाते हैं, जो मतदान करने के लिए पंजीकृत होते हैं। यहां 10 प्रतिशत का कानून इसलिए पारित किया गया था,क्योंकि चुनाव में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाया जा सकें।


इसमें नियम यह बनाए गए हैं कि किसी भी सीट पर कुल हुए मतदान में से महिलाओं की 10 प्रतिशत से भी कम मतदान पाए जाए तो उसके परिणाम को निरस्त कर दिया जा सकता है। शांगला सीट पीएमएल-एन उम्मीदवार और उत्तर वजीरिस्तान सीट निर्दलीय उम्मीदवार ने विजय प्राप्त की है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे