RAS Pre 2018: इंटरनेट बंद करने को बनाया परंपरा, 5 अगस्त को बंद रहेगा नेट

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 03 अगस्त 2018, 10:04 AM (IST)

भरतपुर। जिले में रविवार को 4 घंटे मोबाइल उपभोक्ता एक बार फिर परेशान रहेंगे। नेट बन्द होने से उपभोक्ताओं पर प्रशासन की मार पड़ेगी। इससे पहले पुलिस परीक्षा के दौरान तीन दिन नेट बन्द किए जाने से मोबाइल उपभोक्ता परेशान हो चुके हैं। अब 5 अगस्त रविवार को वही दोहराया जाएगा। जिला प्रशासन ने किसी परीक्षा के दौरान इंटरनेट सेवा बंद किए जाने को परंपरा बना लिया है।

प्रदेश में 5 अगस्त को आरएएस प्री परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान भरतपुर जिला प्रशासन ने इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध लगाने की बात कही है। भरतपुर में कलेक्टर ने धारा 144 की अवधि बढ़ा दी है। राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) परीक्षा 2018 में नकल रोके जाने व परीक्षा की गोपनीयता के मद्देनजर भरतपुर जिला मुख्यालय क्षेत्र में इंटरनेट सेवाओं को प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बन्द रखा जायेगा


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जिला कलक्टर संदेश नायक ने बताया कि इसके अंतर्गत 2जी, 3जी, 4जी, डाटा इंटरनेट सर्विस, वाट्सअप, फेसबुक, ट्विटर एवं अन्य इंटरनेट सर्विस सेवाओं पर इस अवधि के दौरान अस्थाई रूप से प्रतिबंध रहेगा।

ये भी पढ़ें - यकायक सुलग उठता है घर में रखा सामान...