सिलिकॉन वैली क्लासिक टूर्नामेंट : क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं कोंटा

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 02 अगस्त 2018, 5:57 PM (IST)

सैन जोस (अमेरिका)। एक दिन पहले ही दुनिया की दिग्गज खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को हराने वालीं ब्रिटेन की जोहाना कोंटा सिलिकॉन वैली क्लासिक टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के तीसरे दौर में पहुंच गई हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, कोंटा ने दूसरे दौर के मुकाबले में स्थानीय खिलाड़ी सोफिया केनिन को 6-1, 6-4 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। कोंटा को पहला सेट जीतने में ज्यादा देर नहीं लगी, लेकिन दूसरे सेट में उन्हें कड़ी टक्कर मिली।

दो साल पहले यहां खिताब जीत चुकीं कोंटा अगले दौर में बेल्जियम की एलिसे मोटेंस से भिड़ेंगी। मोंटेस ने एक अन्य प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अमेरिकी खिलाड़ी एश्ले क्राजर को 6-2, 6-0 से हराया। कोंटा ने इससे पहले टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में 23 बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन सेरेना को एक घंटे से भी कम समय में 6-1, 6-0 से हराकर करियर की अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी।

एडमंड को हरा वाशिंगटन ओपन के तीसरे दौर में मरे

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

वाशिंगटन। ब्रिटेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने अपनी अच्छी शुरुआत को बरकरार रखते हुए वाशिंगटन ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, मरे ने पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में ब्रिटेन के खिलाड़ी केल एडमंड को मात दी। पूर्व वल्र्ड नम्बर-1 रहे मरे ने एडमंड को 7-6 (7-4), 1-6. 6-4 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया, जहां उनका सामना रोमानिया के मॉरियस कोपिल से होगा। मरे ने कहा, जिस प्रकार से मैंने इस मैच को खेला है, वह सच में अच्छा था। तीसरे सेट में मैं काफी आक्रामक हो गया था।

ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी