एसपी ने आश्वासन के साथ तुड़वाया अनशन, बाजार खुलने के साथ लौटी रौनक

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 02 अगस्त 2018, 1:49 PM (IST)

भरतपुर। उपखण्ड डीग के कस्बा जनूथर में 22 जुलाई की रात दो घरों में हुई चोरी की वारदात के खुलासे को लेकर भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष चन्द्रभान गुप्ता,पीडित परिजन कन्हैया सेठ एवं ब्रजमोहन खण्डेलवाल द्वारा सोमवार से जारी अनिश्चितकालीन आमरण अनशन आखिर बुधवार देर रात 9.30 बजे एसपी केशर सिंह शेखावत के शीघ्र वारदात के खुलासे के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया।

एसपी केशर सिंह शेखावत ने जूस पिला अनशन तुडवाया। हालांकि इस दौरान अनशनकर्त्ताओं एवं पुलिस प्रशासन के बीच काफी जद्दोजहद भी देखने को मिली जिस पर अन्ततोगत्वा सहमति बन गई।वहाँ मौजूद व्यापारिक मण्डल ने भी प्रतिष्ठानों को खोलने की घोषणा कर दी। देर रात 8 बजकर 50 मिनट पर एसपी केशर सिंह शेखावत पुलिस लवाजमे के साथ अनशन स्थल पहुँचे जहाँ उन्होंने मौजूद लोगों से कस्बे में चोरी की वारदात के खुलासा करने के साथ कस्बे में नफरी बढाने एवं रात्रि गश्त करने की बात को कस्बेवासियों की जायज माँग करार देते नफरी के साथ गश्त कराने की बात कही।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उन्होंने सैंकडों की संख्या में मौजूद लोगों से पुलिस का सहयोग करने के साथ ऐसे लोगों की जो चोरी नकबजनी की वारदातों में संलग्न हैं पुलिस को सूचित करने का आह्वान किया।कस्बे में सक्षम लोगों के द्वारा सीसी कैमरा लगवाने के साथ निजी सहयोग से पहरेदार नियुक्त करने की बात कही जो पुलिस के साथ मददगार साबित हो सके।एसपी केसर सिंह शेखावत रात्रि 10बजे पीडितों के घर पर भी पहुँचे जहाँ वारदात स्थल का जायजा लिया। साथ में मौजूद सीओ अनिल कुमार मीणा कोतवाल सत्यप्रकाश विश्नोई एस आई केसर सिंह चौकी इंचार्ज सूर्यवीर सिंह,बद्रीप्रसाद को वारदात के खुलासे को लेकर कडी हिदायत दी और कहीं किसी की भी प्रकार की लापरवाही सामने आयेगी तो उसे बख्सा नहीं जायेगा।


ये भी पढ़ें - यह है अनोखा कोर्ट, यहां नहीं मिलती तारीख पे तारीख

इस दौरान किसान नेता नैंम सिंह फौजदार,सतीश बंसल उप सरपंच मंगू सेठ भवानी शंकर शर्मा सहित कस्बे के स्थानीय लोगों के साथ आसपास से आये दर्जनों गाँव के सैंकडों लोगों के साथ महिलाऐं भी मौजूद थी।अनशन समाप्ति से पुलिस ने जहाँ राहत महशूस की वहींं चोरी का खुलासा करना उसके समक्ष अभी भी चुनौती है।अनशन समाप्ति के साथ कस्बे का गुरुवार अलसुबह बाजार खुल गया जिसमें लोगों की रौनक देखने को मिली।लोग आम रोजमर्रा की वस्तुओं खरीदते नजर आये।आमजनजीवन जो बाजार बंद रहने से थम सा गया आमजन ने जहाँ राहत महशूस की मगर पीडितों के जहन में अभी भी चोरी का रहस्य दिल को सता रहा रहा है जिसका पुलिस द्वारा पर्दाफाश होने पर शमन होगा।

ये भी पढ़ें - यहां परियों सी खूबसूरती के साथ नजर आती है बहादुरी