सपोटरा क्षेत्र में बच्चों पर हावी हो रहा है स्मैक का नशा : मनन चतुर्वेदी

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 01 अगस्त 2018, 10:55 PM (IST)

करौली। राज्य बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी 3 दिन के करौली दौरे पर है। उन्होंने मंगलवार को नादौती में और बुधवार सुबह सपोटरा में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान शाम को जिला कलेक्ट्रेट सभागार मे जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ‘एक कदम बच्चों की ओर’ थीम पर बैठक लेकर समीक्षा की।

बैठक में बाल संरक्षण समिति गठन, पोक्सो एक्ट टास्क फोर्स मिसिंग चिल्ड्रन सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की। इस दौरान अधिकांश अधिकारी आंकड़ों से बेपरवाह नजर आए। अधिकारी चतुर्वेदी के सवालों का जवाब नहीं दे सके। इसको लेकर चतुर्वेदी ने अफसोस जताया और सुधार की हिदायत दी। चतुर्वेदी ने स्कूलों में चिल्ड्रन क्लब नहीं होने पर भी नाराजगी जताई। साथ ही सपोटरा क्षेत्र में स्मैक के बढ़ते चलन पर भी अफसोस जताया और पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में आयोग अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में 55 पॉस्को न्यायालयों का गठन की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इससे पीड़ित बच्चों के प्रकरणों पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बच्चों के प्रति संवेदनशील होकर अपने दायित्वों का सही ढंग से क्रियान्वयन करें। जिले में बाल संरक्षण इकाइयों का गठन नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जिले में तीन साल पूर्व ही बाल संरक्षण इकाइयों का गठन हो जाना चाहिए था। लेकिन अभी तक इकाइयों का गठन ग्रामीण स्तर पर ही नहीं किया गया है। जो चिंता का विषय है। इस बारे में शीघ्र ही जिला अधिकारियों को बाल संरक्षण इकाई गठन करने के निर्देश दिए। अध्यक्ष ने जिले के सभी विद्यालयों में चाइल्ड राइट क्लब का गठन आगामी 7 दिवस में एवं विद्यालयों में शिकायत पेटी स्थापित करने के निर्देश दिए। अध्यक्ष ने आंगनबाड़ी केन्द्रों की समीक्षा कर कुपोषित बच्चों की संख्या के बारे में जानकारी लेकर विभागीय अधिकारी को निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर दिए जा रहे पोषाहार की गुणवत्ता की जांच करें।

बैठक में कलेक्टर अभिमन्यु कुमार, एसपी अजय सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


ये भी पढ़ें - यहां परियों सी खूबसूरती के साथ नजर आती है बहादुरी