दूसरे स्थान पर आने से सिर्फ एक कदम दूर हैं भारतीय कप्तान कोहली

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 01 अगस्त 2018, 4:10 PM (IST)

नई दिल्ली। दाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली भी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की तरह एक के बाद एक कीर्तिमान अपने नाम करते जा रहे हैं। कोहली इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में शुरू हुए पहले टेस्ट में भी एक रिकॉर्ड बना सकते हैं। जीत मिलने पर कोहली टेस्ट में भारत के दूसरे सफलतम कप्तान बन जाएंगे। कोहली के खाते में अभी 35 टेस्ट में 21 जीत है।

साथ ही उन्हें 5 टेस्ट में हार मिली और 9 ड्रा खेले हैं। 29 वर्षीय कोहली बल्ले से भी क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपनी चमक बिखेर रहे हैं। कोहली ने 66 टेस्ट में 5544, 211 वनडे में 9779 और 62 टी20 मैच में 2102 रन बनाए हैं। कोहली ने वर्ष 2010 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था।

अब हम देखेंगे भारत के लिए सर्वाधिक जीत हासिल करने वाले 5 और कप्तानों का प्रदर्शन :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

महेंद्र सिंह धोनी

टेस्ट : 60
जीत : 27
हार : 18
ड्रॉ : 15

सौरव गांगुली


टेस्ट : 49
जीत : 21
हार : 13
ड्रॉ : 15


ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...

मोहम्मद अजहरुद्दीन

टेस्ट : 47
जीत : 14
हार : 14
ड्रॉ : 19

सुनील गावसकर

टेस्ट : 47
जीत : 9
हार : 8
ड्रॉ : 30

नवाब पटौदी


टेस्ट : 40
जीत : 9
हार : 19
ड्रॉ : 12

ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी