अमित शाह 11 अगस्त को जाएंगे पश्चिम बंगाल, भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 01 अगस्त 2018, 3:45 PM (IST)

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में जाकर ममता बनर्जी की सत्ता परिवर्तन करने को लेकर 11 अगस्त को दौरा करेंगे। यह माना जा रहा है कि असम में नेशनल सिटिजन रजिस्टर का फाइनल ड्राफ्ट जारी होने के बाद शाह इससे मुद्दे का पश्चिम बंगाल में भी उठाने का प्रयास करेंगे।

इसका निश्चित भाजपा फायदा उठाने का प्रयास करेगी। क्योंकि बंगाल में भी बहुत अधिक मात्रा बांग्लादेशी रहते हैं। इनका पश्चिम बंगाल में विरोध हो रहा है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह ने जून माह में भी पश्चिम बंगाल में सत्ता परिवर्तन का आह्वान किया था।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अपने राज्य में सत्ता परिवर्तन के डर की वजह से नेशनल सिटिजन रजिस्टर का फाइनल ड्राफ्ट जारी होने के बाद दिल्ली आकर विपक्ष को मजबूत करने का प्रयास कर रही है और केन्द्र सरकार को चुनौती देने का प्रयास कर रही है। आपको बताते जाए कि अमित शाह को दौरे से पहले ही रैली करने की इजाजत नहीं मिली है। इससे राजनीतिक सरगर्मियां तेज होने की संभावना जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मीडिया में खबरें हैं कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी बंगाल का दौरा कर सकते हैं। माना जा रहा है कि अमित शाह के दौरे होने से पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या होने के बाद उत्साह में बढ़ोतरी होगी

ये भी पढ़ें - यहां परियों सी खूबसूरती के साथ नजर आती है बहादुरी