युवक की लाठियों से पीट कर हत्या, पांच आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 01 अगस्त 2018, 3:16 PM (IST)

जोधपुर। जिले के खेड़ापा थाना क्षेत्र में एक युवक की लाठियों से पीटकर हत्या कर दी गई। वह मंगलवार रात को लवेराकलां की बावरी बस्ती में गया था। परिजनों का कहना है कि वह किसी के घर पर गैस की टंकी से हो रहे रिसाव की जानकारी पर गया था। वहां बस्ती के लोगों को लगा कि वह बदनीयती से आया है। फिलहाल पुलिस इस बारे में गहन तफ्तीश कर रही है। बुधवार को दोपहर में शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। मृतक के पिता ने पांच नामजद लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी है।

पुलिस ने बताया कि लवेराकलां का रहने वाला रामपाल (30) पुत्र कोजाराम जाट एक गैस एजेंसी में काम करता था। वह मंगलवार को रात करीब बारह बजे गांव के पीछे स्थित बावरी बस्ती में गया था। रामपाल को किसी ने गैस सिलेंडर से रिसाव की सूचना पर बुलाया था। जब वह वहां पहुंचा तब गांव के कुछ लोगों ने उसकी बदनीयती से आने की आशंका पर लाठियों व अन्य हथियारों से हमला कर दिया। उसे बेहरमी से पीटा गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

पुलिस के पहुंचने से पहले हुई मौत

ओसियां वृताधिकारी सरदारदान ने बताया कि इस बारे में रात को ही पुलिस को सूचना मिल गई थी। पुलिस मौके पर पहुंची तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बाद में शव को मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। हमले की वजह फिलहाल गैस रिसाव की बात लेकर सामने आ रही है साथ ही अन्य कारण का भी पता लगाया जा रहा है। हमलावर हाथ नहीं लगे है।

पिता ने दी पुलिस को रिपोर्ट

मृतक रामपाल के पिता कोजाराम ने इस बारे में खेड़ापा थाने में श्रवणराम, रामप्रकाश, क मल किशोर, विमला और चायती देवी के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दी है। आरोप लगाया गया है कि इन लोगों ने उसके पुत्र पर लाठियों व अन्य हथियारों से हमला किया। उसका पुत्र गैस एजेंसी में काम करता है और गैस रिसाव होने पर वहां से आए बुलावे पर गया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे