आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की सर्विस लाइन धंसी, कार गड्डे में गिरी

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 01 अगस्त 2018, 2:51 PM (IST)

लखनऊ। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बनाए गए आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बुधवार को सर्विस लाइन का एक हिस्सा धंसने से एक कार गिरकर खाई में फंस गई। इस हादसे कार में फंसे चारों लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। आपको बताते जाए कि इस प्रोजेक्ट को पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने अपनी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि बताई थी।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए है और 15 दिन के अंदर इसकी रिपोर्ट देने को कहा है। मिली जानकारी के अनुसार, बारिश लगातार होने से आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डौकी क्षेत्र में वाजिदपुर की पुलिया के नीचे कटान हो गया।

बुधवार सुबह करीब 6 बजे सर्विस लेन पर पडऩे वाली इस पुलिया पर जैसे ही कार पहुंची, आगे सडक़ धंसी हुई देखकर कार चालक ने ब्रेक लगा दिया। कुछ समझने से पहले ही कार जहां खड़ी हुई थी, वहीं की मिट्टी धंस गई। इससे कार खाई में जाकर मिट्टी के बीच फंस गई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

घटना के समय आसपास से गुजर रहे लोगों की मदद से कार में सवार लोग किसी तरह निकलकर वहां से ऊपर पहुंचे। सूचना देने पर पुलिस और क्रेन आई। कार को बाहर निकाला गया। गाड़ी में सवार कन्नौज निवासी रचित अपने परिवार के चार सदस्यों के साथ गाड़ी खरीद कर वापस आ रहे थे। इस दौरान यह हादसा घटित हुआ था। कार में सवार सभी सकुशल हैं। औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने एक बयान जारी कर बताया कि भारी बारिश के चलते आगरा से 16 किलोमीटर दूरी पर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे की सडक़ बारिश के पानी की वजह से 15 से 20 मीटर तक कट गई थी। इसकी वजह से यह हादसा हुआ। मरम्मत का काम निर्माण एजेंसी को ही अपने खर्च पर करना है। इस मामले की जांच के लिए थर्ड पार्टी एजेंसी राइट्स लिमिटेड को 15 दिन का समय दिया गया है। इसके अतिरिक्त विभाग ने सभी निर्माण एजेंसियों को निर्देश दिए है कि भारी बारिश की वजह से पूर्ण सतर्कता बरतें और पानी निकासी की व्यवस्था करें।

ये भी पढ़ें - पति को आकर्षित करने के लिए अपनाएं ये विधि