RBI आज कर सकता है ब्याज दरों को लेकर फैसला, यह पड़ेगा उपभोक्ता पर असर

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 01 अगस्त 2018, 10:12 AM (IST)

नई दिल्ली। पिछले तीन दिन से चल रही आरबीआई की मौद्रिक नीति समित‍ि की बैठक की आज बुधवार को पूर्णाहुति होगी। इस मौके पर भारतीय रिजर्व बैंक ब्याज दरों में बदलाव को लेकर बड़ी घोषणा करने वाला है। भारतीय रिजर्व बैंक की इस घोषणा से तय होगा कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी होती है तो आम उपभोक्ताओं पर क्या असर पड़ेगा। सरकार की तरफ से किसानों को ज्यादा एमएसपी की घोषणा किए जाने का असर आरबीआई के फैसले पर दिखना तय माना जा रहा है।

विशेषज्ञों की मानें तो केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने से आम उपभोक्ताओं के लिए बैंकों से लोन लेना महंगा हो सकता है। विशेषज्ञों का यह भी मानना है कि देश की अर्थव्यवस्था के सामने जिस तरह के हालात बने हुए हैं, उससे समिति‍ रेपो रेट में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समित‍ि की बैठक सोमवार से चल रही है। जून के बाद यह दूसरी बार है, जब मौद्रिक समिति की बैठक तीन दिन चल रही है। तीन दिन मंथन के बाद आज बैठक समाप्त होने पर आरबीआई बड़ी घोषणा करेगा।

ये भी पढ़ें - इस देवस्थान पर चट्टानें भी झुकाती हैं श्रद्धा से सिर