नौचोकी पाल पर हो रहे विकास कार्यों से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा : राठौड़

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 31 जुलाई 2018, 11:18 PM (IST)

राजसमंद/जयपुर। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ तथा उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने मंगलवार को राजसमंद जिले की नौचोकी पाल सहित ऐतिहासिक राजसमंद झील की पाल पर किए जा रहे पर्यटन विकास तथा सौंदर्यीकरण के कार्यों का अवलोकन किया तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह कार्य जल्द तथा गुणवत्तापूर्ण हो, यह सुनिश्चित करें।

इस दौरान ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राठौड़ ने राजसमंद झील की नौचोकी पाल की कलाकृतियां देखीं तथा यहां के शिल्प की अद्भूत शैली में बनी छतरियां, सीढ़ियों, स्तम्भों का संरक्षण तथा इसके आसपास पयर्टन स्थल विकसित करने के निर्देश दिए, जिससे देश-विदेश के लोग इस नायाब शिल्पकला से रूबरू हो सकें तथा इस बारे में जान सकें। इस अवसर पर मंत्री माहेश्वरी तथा राठौड़ ने म्यूजियम, पार्क, लाइट एंड साउंड शो, वाहन पार्किंग आदि चल रहे कार्यों का अवलोकन किया तथा इन्हें समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे