लिपिक ग्रेड द्वितीय परीक्षा के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 31 जुलाई 2018, 9:22 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर की ओर से 12 अगस्त को लिपिक ग्रेड-द्वितीय/कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि यह परीक्षा दो सत्रों में प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक तथा दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक होगी। परीक्षा के सफल एवं सुचारू संचालन के लिए कलक्ट्रेट के कमरा नं. 116 में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जो 10 अगस्त से 11 अगस्त तक प्रातः 9.30 बजे से शाम 6 बजे तक तथा 12 अगस्त को प्रातः 6.30 बजे से परीक्षा समाप्ति उपरान्त परीक्षा से संबंधित समस्त कार्य पूर्ण होने तक कार्य करेगा। नियंत्रण कक्ष के लिए कुलदीप कुमार, व्याख्याता को प्रभारी नियुक्त किया गया है। नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नं. 0141-2206699 हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे