मानसून में रोमांटिक पल को इन टिप्स से ऐसे और भी बनाएं खास...

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 31 जुलाई 2018, 6:53 PM (IST)

बारिश का मौसम होता ही कुछ ऐसा है, जिसमें आप चाहकर भी अपने पार्टनर से दूर नहीं रह पाते। ऐसे में आप कुछ टिप्स अपनाकर इस पल को और भी खास और रोमांटिक बना सकते हैं।

रोमांटिक माहौल- मानसून में बारिश की वजह से अक्सर मूवी, डिनर या शॉपिंग प्रोग्राम कैंसिल करना पड़ जाता है लेकिन इस पल को रोमांटिक बना सकते हैं। जी हां, आप घर में एक-दूसरे के साथ रोमांटिक मूवी प्लान कर सकते हैं। इतना ही नहीं कैंडिल लाइट डिनर भी घर पर करें। घर के माहौल को पूरा रोमांटिक बना दें और एक-दूसरे की बाहों में बाहें डालकर प्यार में खो जाए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

म्यू‍जिक - बारिश में रोमांस का तड़का लगाने का काम करता म्यूजिक। जी हां, आप अपनी पसंद का कोई भी रोमांटिक म्यूजिक लगाकर और उसका वॉल्यूम धीमा करते हुए पार्टनर के साथ रोमांटिक पल बिता सकते हैं। बारिश के मौसम में आप रोमांटिग सॉन्ग के साथ एक-दूसरे की फीलिंग्स से अच्छे से कनेक्ट हो सकते हैं।

सुहावना मौसम- मानसून में मौसम खुद ब खुद सुहावना लगने लगता है। इस मौसम में काम करने बजाए हर किसी का दिल पार्टनर के साथ हसीन पल बिताने को करता हैं। ठंडी हवा व बारिश की बौछारें, आसपास के माहौल को और भी खुशनुमा बना देती है, जो आपको रोमांटिक होने को उत्साहित कर देता है और पार्टनर के साथ फिजिकल रिलेशन बनाने का दिल करता हैं।

ये भी पढ़ें - कैसे करें किसी अनजान लडकी से बात, अपनाएं ये टिप्स