अपराधों पर नहीं लग रही लगाम, नए आईजी व एसपी से लोगों को उम्मीदें

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 31 जुलाई 2018, 1:00 PM (IST)

भरतपुर। शहर में अपराध बढ़ते जा रहे हैं। थाना कोतवाली क्षेत्र में चोरी की वारदातों पर नजर डालें तो पता चलता है कि यहां एक सप्ताह में तीन से अधिक चोरियां हो चुकी हैं। रिटायर्ड पुलिस उप निरीक्षक भीमसिंह के यहां लाखों की चोरी हो चुकी है। शहर से रोजाना दुपहिया वाहनों को चुराया जा रहा है। कमोबेश यही हालात अटलबन्द व उद्योग नगर पुलिस थाना क्षेत्रों में हैं।

शहर कोतवाल राजेश वर्मा व कोतवाली पुलिस की कमजोर गश्त की वजह से चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। गश्त के हालातों की बात करें तो शहर बाके बाशिंदे नहीं जानते कि कोतवाल कौन हैं। जन सहभागिता अभियान व सीएलजी बैठकें नहीं होने से भी अपराध बढ़े हैं। कोतवाली क्षेत्र में अपराधी बेखौफ हैं। जुआ व सट्टे का कारोबार खुलेआम चल रहा है। पुलिस निष्क्रियबनी हुई है। नए आईजी व एसपी से लोगो की कुछ उम्मीदें बंधी हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे