कासगंज : पशु चराने गए थे 5 बच्चे, हुआ ये हादसा, गांव में मचा कोहराम

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 29 जुलाई 2018, 9:18 PM (IST)

कासगंज। उत्तर प्रदेश में कासगंज जिले के पटियाली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में तालाब में नहाने गए पांच बच्चे डूब गए। शोर सुन कर पहुंचे ग्रामीणों ने जब तक बच्चों को तालाब से बाहर निकाला, दो बच्चो की मौत हो चुकी थी। तीन बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पटियाली कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला बख्शी में पांच बच्चे रविवार सुबह पशुओं को चराने निकले थे। इसी दौरान वे गांव के बाहर स्थित तालाब में नहाने के लिए उतर गए।

तालाब में बारिश के कारण ज्यादा पानी होने से वह डूबने लगे। बच्चों की चीख पुकार सुनकर पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों ने बच्चों को तालाब से निकाला और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने दो बच्चों लालाराम के पुत्र बिपिन (12) और नरेशपाल के पुत्र मंजेश (5) को मृत घोषित कर दिया। अन्य तीन बच्चों का इलाज चल रहा है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे