पति-पत्नी में दवा का काम करता है प्यार, आत्मविश्वास होता है दुगुना

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 29 जुलाई 2018, 5:45 PM (IST)

प्यार हर मर्ज की दवा है लेकिन शायद ये बात आज के समय बहुत कम लोगों समझ पाते है लेकिन जो लोग समझ जाते है वो अपनी विवाहिक जीवन का पूर्ण आनंद लेकर जीवन जीते हैं। आप बहुत तनाव में है या फिर डिप्रेशन हैं तो इसके लिए किसी भी प्रकार की दवा न लें आप आराम से बैठ कर प्यार का सहास लीजिए। कुछ देर नियंत्रण करने की गजब की ताकत देता है। रक्त कोशिकाओं में एंड्रोफिन हारमोन बनते हैं और मन सुख का अनुभव करने लगता है।

विशेषज्ञ मानते हैं कि महिलाएं जब अपने पति के साथ शारीरिक और भावनात्मक तौर पर जुडी हैं तो संसर्ग का आनंद लेती है उनकी बॉडी में इस्ट्रोजन हारमोन की दोगुनी मात्रा बढ जाती है। जिससे उनकी स्किन चमकीली तथा बालों को मुलायम बनाए रखता है। प्यार से आपका आत्मविश्वास मजबूत होता है जब पति के साथ आप खुद संतुष्टि रहेंगी तो विवाहिक जीवन की सभी समस्याओं और परेशानियों से लडने के लिए हमेशा तैयार रहेंगी और आपका आटङमविश्वास दुगना हो जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सिर दर्द हो तो आपको सिर दर्द की गोली नहीं, बल्कि आपको प्यार की जरूरत है तनाव से मस्तिष्क की रक्तवाहिनियों में पैदा होने वाली बाधाएं प्यार करने पर दूर होती हैं। प्यार एक प्रकार की दवा का भी काम करती है।
जो वाकई किसी भी नींद की दवा से 10 गुना ज्यादा प्रभावकारी है। रात को संसर्ग से संतुष्टि के बाद महिला और पुरूष का तनमन पूरी तरह आराम की स्थिति में होता है और वे मीठी नींद में खो जाते है।

ये भी पढ़ें - अगर आपका बेस्ट फ्रेंड लडका है तो....

पति-पत्नी एक-दूसरे के मूड को समझें। पत्नी को पति से हमेशा यही शिकायत रहती है, कि जब पति का मूड होता है तभी वो प्यार करते है अन्यथा नहीं अपने साथी के मूड का ध्यान रखें।

ये भी पढ़ें - चमकती दमकती स्किन ,घरेलू उपाय

आप प्यार को एक मीठी डिश ही समझे। इस मीठी सी प्यारी डिश को प्यार से बस जीवन भर खाती रहें। तनवारहित और आरामदेह तरीके से किए गए संभोग से स्किन की सूजन, रैशेज, झांइयां जैसी समस्या की आशंका कम हो जाती हैं और पसीने से स्किन के रोमछिद्र साफ होने से स्किन स्त्रग्ध हो उठता है।
अंतरंग पलों को हंसी मजाक के रूप में लें न कि गंभीरतावश क्योंकि गंभीरता आपके उन पलों को खुशनुमा नहीं बना सकती । खुश रहे इन्जॉय करें।

ये भी पढ़ें - गुडहल के फूल के इतने चमत्कारी लाभ जानकर हैरान हो जाएगे आप!