टीम इंडिया के लिए एजबेस्टन की डगर इसलिए है बड़ी कठिन, देखें...

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 29 जुलाई 2018, 3:28 PM (IST)

नई दिल्ली। टी20 और वनडे के बाद अब भारत और इंग्लैंड टेस्ट के मैदान पर आमने-सामने होंगे। दोनों के बीच पहला टेस्ट एक अगस्त से बर्मिंघम स्थित एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। यहां विराट कोहली की टीम इंडिया के सामने जीत का खाता खोलने की चुनौती है।

भारत ने इस मैदान पर अब तक छह टेस्ट खेले हैं, जिनमें से पांच में उसे हार का सामना करना पड़ा। एक टेस्ट ड्रा पर खत्म हुआ। इसका मतलब ये है कि परिस्थितियों के साथ आंकड़े भी भारत के पक्ष में नहीं हैं। आईसीसी रैंकिंग में पहली पोजिशन पर कायम भारतीय टीम के लिए खुद को विदेशी धरती पर साबित करने की चुनौती रहेगी।

अब हम देखेंगे एजबेस्टन में खेले गए टेस्ट मुकाबलों में भारत का प्रदर्शन :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1

कब से शुरू : 10 अगस्त 2011
भारत : 224 रन, 244 रन
इंग्लैंड : 710/7 रन पर घोषित
नतीजा : इंग्लैंड पारी और 242 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : एलेस्टर कुक (294 रन)

2

कब से शुरू : 6 जून 1996
भारत : 214 रन, 219 रन
इंग्लैंड : 313 रन, 121/2 रन
नतीजा : इंग्लैंड 8 विकेट से जीता
मैन ऑफ द मैच : नासिर हुसैन (128 रन, 19 रन)

3

कब से शुरू : 3 जुलाई 1986
इंग्लैंड : 390 रन, 235 रन
भारत : 390 रन, 174/5 रन
नतीजा : ड्रॉ
मैन ऑफ द मैच : माइक गैटिंग (नाबाद 183 रन, 26 रन)


ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...

4

कब से शुरू : 12 जुलाई 1979
इंग्लैंड : 633/5 रन पर घोषित
भारत : 297 रन, 253 रन
नतीजा : इंग्लैंड पारी और 83 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : डेविड गॉवर (नाबाद 200 रन)

5


कब से शुरू : 4 जुलाई 1974
भारत : 165 रन, 216 रन
इंग्लैंड : 459/2 रन
नतीजा : इंग्लैंड पारी और 78 रन से जीता
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन : डेविड लॉयड (नाबाद 214 रन)

6

कब से शुरू : 13 जुलाई 1967
इंग्लैंड : 298 रन, 203 रन
भारत : 92 रन, 277 रन
नतीजा : इंग्लैंड 132 रन से जीता
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन : रे इलिंगवर्थ (14/2 विकेट, 92/4 विकेट)

ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...