कोहली ब्रिगेड के सामने यह उपलब्धि हासिल करने का मौका, जानें...

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 28 जुलाई 2018, 4:07 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच जल्द ही पांच मैच की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है। पहला टेस्ट एक अगस्त से बर्मिंघम में खेला जाएगा। दोनों टीमों की कप्तानी उनके स्टार बल्लेबाजों के हाथों में है। भारत की अगुवाई जहां विराट कोहली करेंगे, वहीं इंग्लैंड का नेतृत्व जोए रूट के पास है।

आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 117 टेस्ट में से 25 जीते हैं, जबकि उसे 43 में हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा 43 टेस्ट ड्रॉ खेले गए। भारत सीरीज में बढिय़ा प्रदर्शन के साथ टेस्ट में किसी देश के खिलाफ सर्वाधिक जीत के मामले में पहले स्थान पर आ सकता है।

अब हम देखेंगे भारत का टेस्ट में हर देश के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ऑस्ट्रेलिया

टेस्ट : 94
जीत : 26
हार : 41
ड्रॉ : 26
टाई : 1

न्यूजीलैंड

टेस्ट : 57
जीत : 21
हार : 10
ड्रॉ : 26

श्रीलंका

टेस्ट : 44
जीत : 20
हार : 7
ड्रॉ : 17

वेस्टइंडीज

टेस्ट : 94
जीत : 18
हार : 30
ड्रॉ : 46

दक्षिण अफ्रीका

टेस्ट : 36
जीत : 11
हार : 15
ड्रॉ : 10


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

पाकिस्तान

टेस्ट : 59
जीत : 9
हार : 12
ड्रॉ : 38

जिम्बाब्वे


टेस्ट : 11
जीत : 7
हार : 2
ड्रॉ : 2

बांग्लादेश


टेस्ट : 9
जीत : 7
हार : 0
ड्रॉ : 2

अफगानिस्तान

टेस्ट : 1
जीत : 1
हार : 0
ड्रॉ : 0

ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...