बरसात के मौसम को ऐसे बनाएं और हसीन, बढ़ेगा प्यार

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 28 जुलाई 2018, 4:03 PM (IST)

वैसे तो इश्क का कोई मौसम नहीं होता पर बारिशबारशि के मौसम में रूमानियत थोडी ज्यादा बढ जाती है। क्या करें ये मौसम होता ही है थोडा बेईमान, कभी काली घटा तो कभी रिमझिम फुहार से मन रोमांस के लिए मचल उठता है। अगर आप भी इस मौसम का भरपूर लुफ्त उठाना चाहती हैं तो बारिश की बूदों में अपन पार्टनर के साथ कुछ इस तरह कसे रोमांस करें ताकि मॉनसून की हर बूंद आपके प्यार के नाम हो जाए। वो कैसे आइए जानें।

पार्टनर के साथ भीग लें मौसम जब आप साथ पूरी तरह से दे रहा है तो क्यूं ना आप भी इस मौसम को अपने अनुसार बनाएं मतलब मोहतरमा भीगने के बाद आप बीमार ना पड जाएं इस बात को ध्यान में रखते हुए आग का भी इंतजाम कर लें। भीगने के बाद दोनों लोग एक साथ आग के सामने बैठे। यकीन मानिए ये लम्हा भूलने वाला नहीं होगा आप दोनों के लिए।

मौसम जब बेईमान है तो भला ये बदतमीज दिल भी कहां मानने वाला है। इसलिए मौसम की नजाकत को देखते हुए थोडी शरारत तो बनती है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जब मौसम इतना हसीन हो और आपका पार्टनर का साथ हो तो भला भीगने की चिंता किसे। आप बिना छाते के अपने साथी के साथ बारिश की बूंदों का आंनद लें। क्योंकि ये पल इतने खुशनुमा होते हैं जिनको नजरअंदाज कर पाना मुश्किल होता है। इसलिए रिमझिम फुहारों में रोमांस का भरपूर आनंद उठाएं।


ये भी पढ़ें - अब पैरों से पता करें अपनी बीमारी

मौसम की नजाकत को देखते हुए कोशिश करें कि ऎसी सरप्राइजिंग ड्रेस पहनें जिसको देखकर पार्टनर दीवाना हो जाए। इस बात का ध्यान रखें कि फैशन के चक्कर में कोई ऎसी ड्रेस का चुनाव न करें जिसको पहनने पर आप असुविधा महसूस करें।

ये भी पढ़ें - घबराएं नहीं: आसानी से मुंह की दुर्गंध से पाएं छुटकारा