लुइ फिलिपे टूर्नामेंट में कपिल देव सहित उतरेंगे ये क्रिकेट सितारे

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 28 जुलाई 2018, 12:35 PM (IST)

बेंगलुरू। यहां के प्रेस्टीज गोल्फशायर क्लब में खेले जाने वाले लुइ फिलिपे गोल्फ टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी शॉन पोलक, पूर्व श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने, भारत को विश्व विजेता बनाने वाले कपिल देव हिस्सा ले रहे हैं। इनके अलावा भारतीय हॉकी टीम के पूर्व गोलकीपर और कप्तान आशीष बलाल, कमेंटेटर चारू शर्मा, पूर्व भारतीय विकेटकीपर सैयद किरमानी, मुरली कार्तिक, अजित अगरकर, वेंकटपति राजू और सुजीत सोमासुंदर भी चार अगस्त से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में शिरकत करेंगे।

एक बयान के अनुसार कुल 10 सेलेब्रिटी ने इस टूर्नामेंट में उतरने की पुष्टि कर दी है। इस टूर्नामेंट में खेलने को लेकर पोलक ने कहा, मैं जब क्रिकेट खेलता था तभी से गोल्फ पसंद करता हूं। मैं इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए बेसब्र हूं। मेरे लिए एक और उत्साह वाली बात यह है कि मुझे इस टूर्नामेंट में अपने दोस्त कपिल और महेला से मिलने का मौका मिलेगा।

क्रिकेट के बाद गोल्फ ने मुझे प्रतिस्पर्धी बने रहने में मदद की है। कपिल ने कहा, मैं इस बात से खुश हूं कि प्रेस्टीज जैसा खुबसूरत गोल्फ कोर्स इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है। मैं पोलक और महेला के अलावा मेरी टीम के पूर्व साथी किरमानी के साथ खेलने को लेकर उत्सुक हूं।

महिला गोल्फ : अमनदीप ने जीता 10वां चरण


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

होसुर (तमिलनाडु)। अमनदीप द्राल ने शुक्रवार को हीरो महिला पेशेवर गोल्फ टूर का 10वें चरण का खिताब अपने नाम कर लिया। उन्होंने क्लोवर ग्रींस पर खेले गए इस टूर्नामेंट के आखिरी दिन पांच अंडर 67 का स्कोर कर जीत हासिल की। वे इसी के साथ हीरो महिला पेशेवर गोल्फ टूर के इस सीजन में एक से अधिक बार जीतने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं।

यह अमनदीप का इस कोर्स पर इसी सीजन में दूसरा खिताब है। उन्होंने आठवें चरण का खिताब भी इसी कोर्स पर जीता था। अमनदीप ने इस चरण के तीसरे दिन सात बर्डी लगाईं जो इस सप्ताह में एक दिन में लगाई गईं सबसे ज्यादा बर्डी हैं। हालांकि दो बोगी के कारण उन्हें थोड़ा नुकसान जरूर हुआ।

दूसरे स्थान पर वाणी कपूर रहीं। उन्होंने लगातार दूसरे दिन 69 का स्कोर कर दूसरा स्थान हासिल किया। अमनदीप का कुल स्कोर सात अंडर 209 और वाणी का कुल स्कोर पांच अंडर 211 रहा। दूसरे दिन का अंत पहले स्थान के साथ करने वाली नेहा त्रिपाठी कुल तीन अंडर 213 का स्कोर कर तीसरे स्थान पर रहीं।

ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी