पुलिस हिरासत में मारपीट मामला : दोषियों पर कार्रवाई की मांग पर प्रदर्शन

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 27 जुलाई 2018, 11:46 PM (IST)

श्रीगंगानगर। सूरतगढ़ में चौकी पर मारपीट के मामले में शुक्रवार दोपहर माकपा ने शहर में जुलूस निकाला। प्रदर्शनकारी मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। आपको बता दें कि माकपा पदाधिकारी पब्लिक पार्क में एकत्र हुए और एसपी कार्यालय तक जुलूस निकाला।

इस दौरान माकपा के पूर्व विधायक हेतराम बेनीवाल ने आरोप लगाया कि सूरतगढ़ में पुलिसकर्मियों ने माकपा नेता सखी मोहम्मद को अवैध रूप से हिरासत में रखा और मारपीट की। बाद में प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और मामले की जानकारी देकर उनकी मांग से अवगत कराया।

उधर, माकपा नेताओं ने दोषियों पर मुकदमा दर्ज कर निलंबन की कार्रवाई नहीं होने पर सूरतगढ़ कार्यालय पर शनिवार से अनिश्चितकालीन धरना देने की चेतावनी दी है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस दौरान माकपा जिला सचिव श्योपत मेघवाल, बलराम वर्मा, हनुमानगढ़ के सचिव रघुवीर वर्मा, मदन ओझा, कालू थोरी, बीएस राणा, रणजीतसिंह राजू, मोहन वर्मा, प्रकाश, मनीराम मेघवाल, राकेश ठोलिया, रविंद्र तरखान, अमित कड़वासरा आदि ने संबोधित किया।

ये भी पढ़ें - इस देवस्थान पर चट्टानें भी झुकाती हैं श्रद्धा से सिर