अपने जीवन में बेहतर प्रदर्शन करें पुलिसकर्मी : दासोत

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 27 जुलाई 2018, 5:39 PM (IST)

भरतपुर। पुलिस ट्रेनिग स्कूल बांसी भरतपुर में शुक्रवार को आरक्षी बैच संख्या 4 का दीक्षांत परेड समारोह आयोजित किया गया। इसमें 120 पुलिस कांस्टेबलों ने परेड में हिस्सा लिया। समारोह के मुख्य अतिथि अतिरिक्त महानिदेशक प्रशिक्षण राजीव दासोत थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भरतपुर कलेक्टर संदेश नायक ने की। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में एसपी भरतपुर केशर सिंह शेखावत ने शिरकत की।
इस अवसर पर एडीजीपी प्रशिक्षण राजीव दासोत ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप पीटीएस केंद्रों में ट्रेनिग कर रहे सभी पुलिस जवानों को बेहतर प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे वे अपने जीवन में बेहतर प्रदर्शन करें। एडीजीपी ने बताया कि अब तक साढ़े 4 साल में 76 हजार 169 पुलिसकर्मियों को विभिन्न पदों पर प्रशिक्षित किया गया है। हाल ही राज्य सरकार ने जो 13 हजार भर्तियां निकाली हैं उनको भी इन पीटीएस केंद्रों पर प्रशिक्षित किया जाएगा।
दीक्षांत परेड समारोह में एडीजीपी राजीव दासोत ने मार्च पास्ट की परेड की सलामी ली। इस मौके पर पासआउट परेड के 120 जवानों ने हैरतअंगेज कार्यक्रम प्रस्तुत कर ट्रेनिग के दौरान पीटीएस में सिखाए गए अपने गुणों का प्रदर्शन किया। समारोह में बेस्ट कैडेट्स कॉप्स के रूप में चयनित पुलिस कांस्टेबल को भी एडीजीपी ने शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

कार्यक्रम में पीटीएस कमांडेंट यशपाल त्रिपाठी ने स्वागत भाषण देते हुए पीटीएस की गतिविधियों की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता दीनदयाल शर्मा ने किया।

आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - सैंकड़ों सालों से सीना ताने खड़ा है सोनार




ये भी पढ़ें - यहां एक मुस्लिम ने दी थी गायों की रक्षा में जान