सिद्धू ने गुरलीन की ‘ऑक्यूूपेशनल इंग्लिश टैस्ट’ संबंधी लिखी नई पुस्तक रिलीज़ की

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 27 जुलाई 2018, 4:47 PM (IST)

चंडीगढ़। पंजाब के स्थानीयनिकाय एवं पर्यटन मंत्री स. नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा गुरलीन खैहरा की ओ.ई.टी. (ऑक्यूपेशनल इंग्लिश टैस्ट) संबंधी लिखी नई पुस्तक रिलीज की गई। साफ्ट स्किल ट्रेनर और नेशनल अवार्ड विजेता कॅरियर काउंसलर गुरलीन खैहरा द्वारा लिखी पुस्तक ‘नर्सिज़ -गाईड टू का अपडेटड 2.0’ उन उम्मीदवारों के लिए बेहद सहायक साबित होगी जो कि ओ.ई.टी. के कर विदेश में नर्सिंग के क्षेत्र में नौकरी के इच्छुक हैं।

ओ.ई.टी. अंग्रेज़ी भाषा की परीक्षा होती है जोकि स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपना कॅरियर बनाने के इच्छुक के माहिरों के लिए डिज़ाइन की गई है जो कि आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, यू.के., सिंगापुर और दुबई में इस क्षेत्र में नाम कमाना चाहते हैं। स. सिद्धू ने गुरलीन खैहरा को इस पुस्तक के लिए शुभकामनाएं देते हुए यह उम्मीद ज़ाहिर की कि यह पुस्तक नर्सिंग के क्षेत्र में विदेशों में कॅरियर बनाने के चाहवानों के लिए सहायक सिद्ध होगी। इस अवसर पर गुरलीन के पिता स. परमजीत सिंह खैहरा जो पूर्व कबड्डी खिलाड़ी और सेवा मुक्त एस.पी. हैं, भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे