मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दो दिन बीकानेर में, नागणेची माताजी और करणी माता मंदिर जाएंगी

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 27 जुलाई 2018, 12:10 PM (IST)

बीकानेर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज बीकानेर दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री इससे पहले करीब डेढ़ साल पहले बीकानेर आई थीं। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज सुबह नागणेची माताजी मंदिर में दर्शन करेंगी। वे यहां आयोजित राजस्थान डिजिफेस्ट कार्यक्रम और सड़क सुरक्षा जागरूकता और हेलमेट वितरण कार्यक्रम में भी शामिल होंगी। इसके बाद वे जनसंवाद कार्यक्रम के तहत बीकानेर पूर्व और पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लोगों से रूबरू होंगी। सीएम यहां दो दिवसीय दौरे पर रहेंगी। सीएम शनिवार को देशनोक में करणीमाता पैनोरमा के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगी। इसके बाद वे नोहर में जनसंवाद कार्यक्रम में आमजन से मुलाकात करेंगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आपकों बता दें की नवंबर में राजस्थान में चुनाव होने है और उससे पहले राजस्थान में बीजेपी अपने आप को मजबूत करने में लगी हुई है। प्रधानमंत्री मोदी जयपुर में एक रैली कर चुनाव का आगाज कर चुके है। इसके बाद पार्टी अध्यक्ष अमित शाह जयपुर में ही पार्टी की एक बड़ी बैठक ले चुके है और चुनावों की रणनीति को लेकर अपनी और पार्टी कार्यकर्ताओं की राय जान चुके है।

ये भी पढ़ें - यहां अंतिम विश्राम के लिए भी नहीं मिलती जगह