अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम ने ‘संजू’ के निर्माताओं को भेजा नोटिस, मांगा जवाब

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 27 जुलाई 2018, 11:34 AM (IST)

नई दिल्ली। बॉलीवुड में इस साल रिलीज हुई फिल्म ‘संजू’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। संजय दत्त के जीवन पर बनी इस फिल्म ने अब तक 300 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। निर्देशक राजकुमार हिरानी और प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा की इस फिल्म में संजय दत्त के जीवन की तमाम घटनाओं को दिखाया गया है।

वहीं संजू की इस फिल्म में उनके रिश्ते अंडरवल्र्ड से भी दिखाए गए हैं। इसी कारण से ये फिल्म रिलीज के बाद विवादों में फंसती नजर आ रही है। अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम ने संजय दत्त की बायोपकि ‘संजू’ के निर्माताओं को इस जानकारी के लिए कानूनी नोटिस भेजा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

नोटिस में आरोप लगाया कि फिल्म में अबू सलेम के बारे में दी गई जानकारी पूरी तरह गलत है। नोटिस का जवाब न देने पर मानहानि का केस दर्ज करने की बात कही गई है। जेल में बंद अबू सलेम ने फिल्म निर्माता को नोटिस भेजा है।

अबू सलेम का कहना है कि वो असल जिंदगी में संजय दत्त से कभी नहीं मिला। न्यूज एजेंसी एएनआई में आई खबर के मुताबिक, अबू सलेम ने नोटिस में लिखा है कि फिल्म में उसके बारे में गलत इंफॉर्मेशन दिखाई गई है। इसलिए निर्माता को 15 दिन के अंदर उससे माफी मांगनी होगी नहीं तो वो उनके ऊपर मानहानि का केस कर देगा।

ये भी पढ़ें - यहां नागमणि से होता है सर्प दंश का इलाज!

बता दें कि फिल्म के एक सीन में संजय का रोल प्ले कर रहे रणबीर कपूर को अबू सलेम से हथियार मांगते और अपने घर में छुपाते दिखाया गया है।

इसी सीन को लेकर अबू सलेम ने ये नोटिस मेकर्स को भिजवाया है। ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श के अनुसार यह फिल्म देशभर में 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है। इतने स्क्रीन नंबरों के साथ यह इस साल ‘रेस 3’ के बाद दूसरी सबसे ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज होने वाली फिल्म है।

ये भी पढ़ें - यहां डॉक्टर नहीं, भूत-प्रेत करते है इलाज