पंजाब में 100 करोड़ की अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं को मंजूरी

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 27 जुलाई 2018, 08:55 AM (IST)

चंडीगढ़| पंजाब सरकार ने 100 करोड़ रुपये की अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की है। प्रदेश के नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री गुरप्रीत सिंह कंगर ने गुरुवार को यह जानकारी दी। मंत्री ने बताया कि सरकार ने 5.55 मेगावाट क्षमता वाली नौ लघु जल विद्युत परियोजनाओं पर 60 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी प्रदान की है। इसके अलावा एक बायो-सीएनजी परियोजना पर 17.50 करोड़ रुपये और एक जैव-कोयला संयंत्र पर 26.75 करोड़ रुपये की रकम का निवेश होगा। ये परियोजनाएं निजी क्षेत्र के तहत लगाई जाएंगी।

उन्होंने कहा, "अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में निजी कंपनियां काफी दिलचस्पी दिखा रहीं हैं। इससे न सिर्फ निवेश होगा बल्कि अक्षय ऊर्जा उत्पादन की क्षमता भी बढ़ेगी। इसके अलावा, वे चावल अवशेष का उपयोग बायो-सीएनजी और बायो-कोल के उत्पादन में करेंगी।"

जल-परियोजनाएं 2020-21 में पूरी होंगी।

मुंबई स्थित महिंद्रा वेस्ट टु एनर्जी सॉल्यूशन लिमिटेड द्वारा कृषि अवशेष से बायो-सीएनजी उत्पादन परियोजना लगाई जाएगी। इसकी स्थापना मोहाली में प्रस्तावित है और यह परियोजना 15 महीने के भीतर पूरी होगी।

धान की पराली के प्रसंस्करण पर आधारित जैव-कोयला संयंत्र भटिंडा जिले के मेहमा सरजा गांव में स्थापित होगा।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे