इंडीज के स्टार बल्लेबाज ब्रायन लारा के नाम है यह स्पेशल रिकॉर्ड

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 26 जुलाई 2018, 4:07 PM (IST)

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा करीब 17 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय रहे। वर्ष 1990 में डेब्यू करने वाले लारा ने वर्ष 2007 में अंतिम मैच खेला था। 49 वर्षीय लारा ने 131 टेस्ट में 52.88 के औसत से 11953 रन बनाए। उनके खाते में 48 अर्धशतक और 34 शतक हैं।

इसके अलावा लारा ने 299 वनडे भी खेले, जिनमें उनके 10405 रन रहे। लारा आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे और गेंदबाजों पर कड़ा प्रहार करते थे। आज हम जिस रिकॉर्ड की बात कर रहे हैं, उसमें लारा अव्वल हैं। लारा के नाम बतौर कप्तान टेस्ट की एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर करने का रिकॉर्ड है। लारा ने सेंट जोंस मैदान पर 10 अप्रैल 2004 को शुरू हुए टेस्ट की एक पारी में नाबाद 400 रन की पारी खेली।

लारा ने 582 गेंदों पर 43 चौके और 4 छक्के उड़ाए। यह टेस्ट ड्रॉ रहा। वेस्टइंडीज ने पहली पारी पांच विकेट पर 751 रन बनाकर घोषित कर दी। जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 285 रन पर ढेर हो गई। फॉलोऑन खेलते हुए इंग्लैंड ने दूसरी पारी में पांच विकेट पर 422 रन बनाए।

अब हम देखेंगे बतौर कप्तान टेस्ट की एक पारी में बनाए गए 5 और सबसे बड़े स्कोर :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

महेला जयवर्धने (श्रीलंका)

टेस्ट कब से शुरू : 27 जुलाई 2006
कहां : कोलंबो
विरुद्ध : दक्षिण अफ्रीका
पारी का विवरण : 374 रन, 572 गेंद, 43 चौके, 1 छक्का
नतीजा : श्रीलंका पारी और 153 रन से जीता

मार्क टेलर (ऑस्ट्रेलिया)

टेस्ट कब से शुरू : 15 अक्टूबर 1998
कहां : पेशावर
विरुद्ध : पाकिस्तान
पारी का विवरण : नाबाद 334 रन, 564 गेंद, 32 चौके, 1 छक्का
नतीजा : ड्रॉ

ग्राहम गूच (इंग्लैंड)

टेस्ट कब से शुरू : 26 जुलाई 1990
कहां : लॉड्र्स
विरुद्ध : भारत
पारी का विवरण : 333 रन, 485 गेंद, 43 चौके, 3 छक्के
नतीजा : इंग्लैंड 247 रन से जीता


ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी

माइकल क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया)

टेस्ट कब से शुरू : 3 जनवरी 2012
कहां : सिडनी
विरुद्ध : भारत
पारी का विवरण : नाबाद 329 रन, 468 गेंद, 39 चौके, 1 छक्का
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया पारी और 68 रन से जीता

यूनुस खान (पाकिस्तान)

टेस्ट कब से शुरू : 21 फरवरी 2009
कहां : कराची
विरुद्ध : श्रीलंका
पारी का विवरण : 313 रन, 568 गेंद, 27 चौके, 4 छक्के
नतीजा : ड्रॉ

ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी