दूसरा वनडे : बांग्लादेश से रोमांच जीत सीरीज में बराबरी पर आया इंडीज

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 26 जुलाई 2018, 2:05 PM (IST)

प्रोविडेंस। वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के खिलाफ यहां खेला गया दूसरा वनडे तीन रन से जीतकर तीन मैच की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है। बांग्लादेश ने पहला वनडे 48 रन से जीता था। तीसरा व अंतिम वनडे 28 जुलाई को बासेटेरे में खेला जाएगा।

बुधवार को हुए मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान कैरेबियाई टीम ने 49.3 ओवर में 271 रन बनाए। 21 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज शिमरोन हेतमायेर (125) ने शतक जमाया। उन्होंने 93 गेंदों की पारी में तीन चौके और सात छक्के उड़ाए।

रोवमैन पॉवेल ने 67 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 44 रन बनाए। क्रिस गेल ने 29, विकेटकीपर शाई होप ने 25, एविन लुईस व जेसन मोहम्मद ने 12-12 रन का योगदान दिया। रूबेल हुसैन ने तीन, शाकिब अल हसन व मुस्ताफिजुर रहमान ने 2-2 और कप्तान मशरफे मुर्तजा व मेहदी हसन मिराज ने 1-1 विकेट लिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जवाब में बांग्लादेश की टीम निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट पर 268 रन ही बना पाई। तीन बल्लेबाजों विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम (68), शाकिब (56) और तमीम इकबाल (54) ने अर्धशतक जमाए। रहीम ने 67 गेंदों पर पांच चौके व एक छक्का, शाकिब ने 72 गेंदों पर पांच चौके और तमीम ने 85 गेंदों पर छह चौके जड़े।

महमूदुल्ला ने 39, अनामुल हक ने 23 और शब्बीर रहमान ने 12 रन की पारी खेली। पांच गेंदबाजों कप्तान जेसन होल्डर, अल्झारी जोसेफ, एश्ले नर्स, कीमो पॉल और देवेंद्र बिशू ने 1-1 विकेट झटका। हेतमायेर मैन ऑफ द मैच चुने गए। इंडीज ने बांग्लादेश को दो मैच की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया था।

ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...