T20 लीग : बारबडोस के लिए खेलेंगे स्मिथ, इस दिग्गज की लेंगे जगह

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 25 जुलाई 2018, 5:19 PM (IST)

ब्रिजटाउन। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ हीरो कैरेबियन प्रीमियर लीग-2018 में बारबडोस ट्रिडेंट्स के लिए खेलेंगे। इस टी20 टूर्नामेंट का आयोजन 8 अगस्त से 16 सितंबर तक होगा। स्मिथ को इस टीम में बांग्लादेश के खिलाड़ी शाकिब अल हसन के स्थान पर शामिल किया गया है।

ऑस्ट्रेलिया के लिए 64 टेस्ट, 108 वनडे और 30 टी20 मैच खेल चुके स्मिथ विश्व के शीर्ष स्तरीय टेस्ट बल्लेबाज हैं। बारबडोस का सामना 12 अगस्त को गयाना अमेजोन वॉरियर्स से होगा। इसके बाद, बारबडोस की भिड़ंत 17 अगस्त को सेंट लूसिया स्टार्स से, जमैका थलावाह से होगी। इन मैचों के बाद टीम केनसिंग्टन ओवल में 25 से दो सितम्बर तक पांच मैच खेलेगी।

स्मिथ के साथ करार के बारे में बारबडोस के कोच रोबिन सिंह ने कहा कि टूर्नामेंट के लिए शाकिब के बाहर होने से हमें बड़ा नुकसान हुआ है लेकिन स्मिथ एक अच्छे खिलाड़ी हैं। वे हमारी बल्लेबाजी को मजबूत कर सकते हैं। उन्होंने हमेशा उच्च स्तरीय क्रिकेट खेला है। हमें पूरा भरोसा है कि स्मिथ इस टीम के साथ सफल होंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जॉनसन ने बिग बैश लीग से लिया संन्यास

मेलबोर्न।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने घरेलू टी20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग (बीबीएल) से संन्यास लेने की घोषणा की है। 36 साल के जॉनसन ने लीग में बढ़ते मैचों का हवाला देते हुए संन्यास लेने का फैसला किया। बीबीएल के अगले संस्करण की शुरुआत 19 दिसंबर से हो रही है, जिसमें इस बार 56 ग्रुप मैच खेले जाएंगे। आठ टीमें होम एंड अवे प्रारूप में कुल 14 मैच खेलेंगी।

जॉनसन के कोच सैम हेल्वर्सन ने कहा कि बीबीएल में मैच अब अधिक और लंबे होंगे, खासकर उनके लिए जो अब 37 साल के होने वाले हैं। जॉनसन पिछले दो सीजन से पर्थ स्कॉचर्स के लिए खेल रहे थे। उन्होंने 19 मैचों में 20 विकेट लिए थे। वर्ष 2015 में ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे जॉनसन ने हालांकि यह नहीं बताया कि वे इंडियन प्रीमियम लीग में खेलेंगे या नहीं।

वे इस संस्करण में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा थे। उन्होंने हाल में ही यूएई में होने वाली टी10 लीग के साथ करार किया है। जॉनसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 73 टेस्ट, 153 वनडे और 30 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, जिसमें उन्होंने क्रमश: 313, 239 और 38 विकेट हासिल किए थे।

ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी