रिकॉर्ड के हिसाब से टीम इंडिया पर भारी है इंग्लैंड, देखें पिछले 5 टेस्ट

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 25 जुलाई 2018, 3:34 PM (IST)

नई दिल्ली। टी20 और वनडे के बाद अब भारत और इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट की जंग देखने को मिलेगी। तीन मैच की टी20 सीरीज भारत ने 2-1 से तो इतने ही मैच की वनडे सीरीज इंग्लैंड ने 2-1 से अपने नाम की थी। पांच मैच की टेस्ट सीरीज 1 अगस्त से बर्मिंघम में शुरू होगी। रिकॉर्डों में देखें तो इंग्लैंड टेस्ट में भारत पर भारी पड़ा है। दोनों के बीच 1932 से अब तक 117 टेस्ट खेले गए हैं।

इनमें से 43 इंग्लैंड और 25 भारत ने जीते हैं, जबकि 49 ड्रॉ खेले गए। इंग्लैंड का सफलता प्रतिशत 36.75 तथा टीम इंडिया का 21.36 है। हालांकि विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस समय आईसीसी रैंकिंग में पहले नंबर पर है, लेकिन माना जा रहा है कि इंग्लैंड को घरेलू परिस्थितियों में खेलने का फायदा मिलेगा।

अब हम नजर डालेंगे भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पिछले 5 टेस्ट पर :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1

टेस्ट कब से शुरू : 16 दिसंबर 2016
कहां : चेन्नई
नतीजा : भारत पारी और 75 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : करुण नायर (नाबाद 303 रन)

2

टेस्ट कब से शुरू : 8 दिसंबर 2016
कहां : मुंबई
नतीजा : भारत पारी और 36 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : विराट कोहली (235 रन)


ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी

3

टेस्ट कब से शुरू : 26 नवंबर 2016
कहां : मोहाली
नतीजा : भारत 8 विकेट से जीता
मैन ऑफ द मैच : रवींद्र जडेजा (59/2 विकेट, 62/2 विकेट, 90 रन)

4

टेस्ट कब से शुरू : 17 नवंबर 2016
कहां : विशाखापट्टनम
नतीजा : भारत 246 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : विराट कोहली (167 रन, 81 रन)

5

टेस्ट कब से शुरू : 9 नवंबर 2016
कहां : राजकोट
नतीजा : ड्रॉ
मैन ऑफ द मैच : मोईन अली (117 रन, 85/2 विकेट, 47/1 विकेट)

ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...