जयपुरिया में आपातकालीन चिकित्सा इकाई विस्तार का उद्घाटन

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 25 जुलाई 2018, 2:17 PM (IST)

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने बुधवार को प्रातः राजकीय जयपुरिया चिकित्सालय में वातानुकूलित चिकित्सा इकाई विस्तार का उद्घाटन किया। इस विस्तार के बाद अब इस इकाई में बैड संख्या 7 से बडकर 20 हो गई है।

सराफ ने बताया कि आर.यू.एच.एस. के माध्यम से इस वातानुकूलित चिकित्सा इकाई विस्तार पर 30 लाख रूपये की राशि व्यय की गई है। इस अस्पताल में सर्जरी एवं आॅर्थोपेडिक्स के आपातकालीन मरीजों के लिए पृथक विंग बनाना प्रस्तावित है।

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि इस इकाई में अत्याधुनिक माॅनीटर्स, डीफिब्रिलेटर, वेन्टीलेटर, सेन्ट्रलाइल्ड आॅक्सीजन एवं वेक्यूम आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। इस आपातकालीन चिकित्सा इकाई में अनवरत 24 घंटे विशेषज्ञ चिकित्सक, नर्सिंग कर्मचारी उपलब्ध कराये गये हैं। साथ ही इस इकाई हेतु पृथक दवा वितरण काउन्टर, ओ.पी.डी. एवं आई.पी.डी. रजिस्ट्रेशन काउन्टर, माइनर प्रोसिजर रूम, सी.पी.आर. रूम, ई.सी.जी. रूम, इमरजेन्सी एक्स-रे, सीटी स्केन, एम.आई., इमरजेन्सी, लैब इनवेस्टीगेशन आदि की सुविधा भी उपलब्ध है।
अस्पताल अधीक्षक डाॅ रेखा सिंह ने बताया कि इस इकाई में डाॅक्टर्स ड्यूटी रूम, नर्सिंग रूम, नर्सिंग स्टेशन एवं पर्याप्त संख्या में व्हील चेयर्स व ट्रोली भी उपलब्ध करवाई गई है।
मीडिया प्रभारी रमेश सैनी ने बताया कि इस अवसर पर चिकित्सा मंत्री तथा चिकित्सकों ने अस्पताल प्रागंण में पौधारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश भी दिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे