बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप से हटे ली चोंग वेई, बताई यह वजह

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 25 जुलाई 2018, 1:53 PM (IST)

कुआलालम्पुर। मलेशिया के दिग्गज खिलाड़ी ली चोंग वेई ने बैडमिंटन वल्र्ड चैम्पियनशिप और एशियाई खेलों से अपना नाम वापस ले लिया है। उन्होंने पाचन तंत्र में खराबी के कारण यह फैसला लिया। मलेशिया बैडमिटन संघ (बीएएम) ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी। वेई पिछले सप्ताह अभ्यास सत्र में नहीं आए थे तभी से अटकलें थी कि वे वल्र्ड चैम्पियनशिप से बाहर हो सकते हैं। यह चैम्पियनशिप चीन के नानजिंग में 30 जुलाई से शुरू हो रही है।

बयान में कहा गया कि वेई ने बीएएम को बता दिया है कि उनकी तबीयत खराब है और उनके डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। बीएएम ने कहा कि वेई को एक महीने तक शारीरिक गतिविधियों से दूर रहने की सलाह दी गई है इसलिए उन्होंने चैम्पियशिप से अपना नाम वापस ले लिया है। वेई ने वल्र्ड चैम्पियनशिप-2011, 2013 और 2015 में रजत पदक जीता था।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे