नए कोच मॉरीजियो सारी के मार्गदर्शन में चेल्सी ने दर्ज की पहली जीत

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 24 जुलाई 2018, 1:07 PM (IST)

पर्थ (ऑस्ट्रेलिया)। इंग्लिश फुटबॉल क्लब चेल्सी ने अपने नए कोच मॉरीजियो सारी के मार्गदर्शन में सोमवार को यहां खेले गए एक दोस्ताना मुकाबले में पर्थ ग्लोरी को 1-0 से मात दी। इटली के क्लब नेपोली से चेल्सी में शामिल हुए मिडफील्डर जॉर्जिनियो ने टीम के साथ पहला मैच खेला। चेल्सी ने मेजबान टीम के खिलाफ बेहतरीन शुरुआत की और पांचवें मिनट में ही बढ़त बना ली।

युवा खिलाड़ी केलम हडसन ओदोई ने बॉक्स में दाईं छोर से क्रॉस दिया जिस पर फॉरवर्ड खिलाड़ी प्रेडो हेडर से गोल करने में कामयाब रहे। एक गोल की बढ़त बनाने के बाद चेल्सी ने गेंद पर नियंत्रण बनाने पर ध्यान केंद्रित किया और लगातार विरोधी टीम के गोल पर हमले किए। चोट के कारण लंबे समय तक मैदान से बाहर रहने वाले मिडफील्डर रॉस बार्कले ने इस मैच में दमदार प्रदर्शन किया और गोल करने के कई मौके बनाए। हालांकि, मैच के दूसरे हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई।

उधर, फ्राइबर्ग (स्विट्जरलैंड) में स्पेनिश क्लब वेलेंसिया ने नए सीजन की शुरुआत से पहले एक दोस्ताना मुकाबले में तुर्की के क्लब गालाटासारे को 2-1 हराया। स्टेड यूनिवर्सिटी सेंट-लियोनार्ड स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले का पहला गोल वेलेंसिया के लिए पुर्तगाल के डिफेंडर रूबेन वेजो ने 36वें मिनट में दागा। गालाटासारे ने पहले हाफ के अंतिम क्षणों में स्पेनिश क्लब के डिफेंस पर दबाव जरूर बनाया लेकिन वह बराबरी का गोल करने में कामयाब नहीं हो पाए।

वेलेंसिया ने दूसरे हाफ की भी दमदार शुरुआत की और 52वें मिनट में टोनी लाटो ने गोल करके अपनी टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी। हेनरी ओयनकुरू ने 69वें मिनट में गालाटासारे के लिए मैच का एकमात्र गोल किया। वेलेंसिया दो साल के अंतराल के बाद 2018-19 सत्र में यूरोपीय चैम्पियंस लीग में भाग लेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

डॉर्टमंड ने दोस्ताना मुकाबले में लिवरपूल को हराया

शार्लोट।
जर्मन क्लब बोरुशिया डॉर्टमंड ने यहां खेले गए एक दोस्ताना मुकाबले में इंग्लिश क्लब लिवरपूल को 3-1 से मात दी। जर्मन क्लब ने इस मैच में एक गोल से पिछडऩे के बाद क्रिस्टियन पुलिसिच के दो गोलों की बदौलत शानदार वापसी की। लिवरपूल ने मैच की दमदार शुरुआत की और 25वें मिनट में डिफेंडर वर्जिल वेन डाइक ने हेडर से गोल करके अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी।

डॉर्टमंड ने दूसरे हाफ में अच्छा खेल दिखाया और इंग्लिश क्लब के डिफेंस को भेदना शुरू कर दिया। 66वें मिनट में डॉर्टमंड को पेनल्टी मिली जिसे गोल में बदलकर पुलिसिच ने अपनी टीम को 1-1 की बराबरी दिला दी। मैच के अंतिम क्षणों में डॉर्टमंड ने दमदार खेल दिखाया और पुलिसिच (89वें मिटन) एवं जेकब लार्सेन (93वें मिनट) के गोल की बदौलत मैच को 3-1 से अपने नाम किया।

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....