विश्व चैंपियनशिप : भारतीय साइक्लिस्टों के लिए रुकावट बना वीजा

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 24 जुलाई 2018, 12:44 PM (IST)

नई दिल्ली। यूसीआई जूनियर ट्रैक वल्र्ड चैम्पियनशिप में भागीदारी से पहले ही भारतीय साइकिल एथलीटों के लिए वीजा की रुकावटों ने मुश्किल खड़ी कर दी है। इस टूर्नामेंट का आयोजन स्विट्जरलैंड में होना है और ऐसे में स्विस दूतावास ने भारतीय टीम को वीजा देने से साफ इनकार कर दिया है। भारतीय साइक्लिंग महासंघ (सीएफआई) के महासचिव ओंकार सिंह ने सोमवार के इसकी पुष्टि की। अगले माह 15 से 19 अगस्त तक स्विट्जरलैंड के एग्ले में इस टूर्नामेंट का आयोजन होगा।

ओंकार ने कहा कि सीएफआई ने आवेदन के साथ टूर्नामेंट की आयोजन समिति से निमंत्रण पत्र भेजा था। इसके बावजूद स्विस दूतावास ने वीजा देने से इंकार करने के पीछे का कारण रहने के लिए स्थिति और उद्देश्य को स्पष्ट न करना बताया। इस टूर्नामेंट के लिए ऑनलाइन पंजीकरण सोमवार से शुरू हो गए हैं, लेकिन ओंकार का कहना है कि इसका वीजा प्रक्रिया से कोई लेना-देना नहीं है। महासंघ ने विश्व चैम्पियनशिप की आयोजन समिति से इस मामले में हस्तक्षेप के लिए पत्र लिखा है।

इसके अलावा, महासंघ ने दूतावास को भी पत्र लिखकर भारतीय एथलीटों को वीजा देने का आग्रह किया है, ताकि भारतीय टीम के छह सदस्य-अमर सिंह (कोच), बिलाल अहमद दार, गुरप्रीत सिंह, मनोज साहू, नमन कपिल और वेंकप्पा शिवप्पा इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकें। ओंकार ने आईएएनएस को सोमवार को बताया, हमने सभी वैध दस्तावेजों के साथ सामान्य वीजा के लिए आवेदन दिया है लेकिन दुर्भाग्य से हमें रहने के लिए स्थिति और उद्देश्य को स्पष्ट न करने के कारण से नजरअंदाज कर दिया गया।

उन्होंने हालांकि, यह भी कहा है कि दूतावास ने वीजा के आवेजन से इनकार नहीं किया है। इसे केवल कुछ समय के लिए नजरअंदाज कर दिया है, जिसमें अपील का विकल्प शामिल है। इस संबंध में सीएफआई द्वारा खेल मंत्रालय से संपर्क के मामले में ओंकार ने कहा, वर्तमान में हम आयोजन समिति से प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं और इसके बाद हम अन्य विकल्पों के बारे में विचार करेंगे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

न्यूजीलैंड ने जीता रग्बी विश्व कप सेवन खिताब

सैन फ्रांसिस्को।
न्यूजीलैंड महिला रग्बी टीम ने विश्व कप रग्बी सेवन का खिताब अपने नाम किया है। फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 33-12 से करारी शिकस्त दी। ऑल ब्लैक सेवन्स के नाम से लोकप्रिय न्यूजीलैंड ने रविवार देर रात खेले गए मैच में इंग्लैंड को हराने के बाद लगातार दूसरी बार खिताब जीता है। इससे पहले, न्यूजीलैंड ने रूस में आयोजित टूर्नामेंट में खिताबी जीत हासिल की थी। दक्षिण अफ्रीका ने इस टूर्नामेंट में फीजी को 24-19 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया।

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....