इंग्लैंड की इस काउंटी से फिर खेलेंगे स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 24 जुलाई 2018, 11:20 AM (IST)

लंदन। भारत के अनुभवी ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन एक बार फिर इंग्लैंड के वुरसेस्टरशायर काउंटी क्लब से जुड़ गए हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, अश्विन काउंटी चैम्पियनशिप के आखिरी दो मैचों के लिए इस क्लब में शामिल हुए हैं। अश्विन इस साल सितम्बर में वुरसेस्टरशायर के लिए डिविजन वन में एसेक्स और यॉर्कशायर के खिलाफ मैच खेलेंगे।

वुरसेस्टरशायर के लिए खेले गए चार मैचों में अश्विन ने 20 विकेट लिए हैं। इस कारण यह क्लब पिछले सीजन में मुख्य डिविजन में शामिल हो गया। क्लब की वेबसाइट पर जारी बयान में मुख्य कोच केविन शार्प ने कहा, अश्विन विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं और उन्हें वुरसेस्टरशायर में रहना पसंद है।

उनकी वापसी के लिए बातचीत हो रही है और वे हमारे लिए फिर अहम साबित होंगे। इंग्लैंड के खिलाफ एक अगस्त से शुरू हो रही आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अश्विन को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। इस सीरीज का समापन 11 सितंबर को होगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

31 वर्षीय अश्विन ने अभी तक 58 टेस्ट में 316, 111 वनडे में 150 और 46 टी20 मैच में 52 विकेट निकाले हैं। साथ ही उनके टेस्ट में 2163, वनडे में 675 और टी20 में 123 रन हैं। अश्विन करीब एक साल से वनडे और टी20 टीम से बाहर हैं। उनके साथ रवींद्र जडेजा भी इन दोनों फॉर्मेट में नजर नहीं आ रहे हैं। इनके स्थान पर चुने गए कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल टीम में अपना स्थान पक्का कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी