100 करोड़ रु. लागत से होगा 4 जिलों की क्षतिग्रस्त 239 पुलियाओं का पुनर्निमाण

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 23 जुलाई 2018, 6:55 PM (IST)

जयपुर। पिछले वर्ष अतिवृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त हुई पाली, सिरोही, बाड़मेर एवं जालौर जिले की 239 पुल-पुलियाओं के पुनर्निर्माण के लिए 100 करोड़ रुपए की राशि के कार्यों की स्वीकृति जारी कर दी गई है। वर्ष 2018-19 के बजट सत्र में मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के निर्देश पर अनुदान मांगोें पर अपने भाषण के दौरान सानिवि मंत्री ने इसकी घोषणा की थी।

सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान ने बताया कि राज्य के दक्षिण पश्चिमी जिलों में स्थित इन पुल एवं पुलियाओं के पिछले वर्ष की अतिवृष्टि में क्षतिग्रस्त होने से इन चार जिलों के लाखों निवासियों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

उन्होंने बताया कि विभिन्न श्रेणी की सड़कों पर पाली जिले में 52, सिरोही जिले में 54, बाड़मेर जिले में 24 व जालौर जिले में 109 पुल-पुलियाओं के कार्यों की स्वीकृति जारी की गई है। इन पुल-पुलियाओं के पुनर्निमाण से चारों जिलों के लोगों को आवागमन में सुविधा प्राप्त होगी एवं वर्षाकाल में बार-बार यातायात के बाधित होने की समस्या से निजाज मिलेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे