विराट कोहली सहित ये 18 क्रिकेटर देंगे इंग्लैंड को टक्कर, देखें प्रदर्शन

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 23 जुलाई 2018, 3:51 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत इस समय आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में पहले स्थान पर है। उसे अब पांचवें स्थान पर काबिज इंग्लैंड से टक्कर लेनी है। अंग्रेजों की धरती पर 5 टेस्ट की सीरीज में टीम इंडिया की राह आसान नहीं रहेगी। पहला टेस्ट 1 अगस्त से बर्मिंघम में, दूसरा 9 अगस्त से लॉड्र्स में, तीसरा 18 अगस्त से नॉटिंघम में, चौथा 30 अगस्त से साउथम्पटन और पांचवां 7 सितंबर से लंदन में खेला जाएगा। भारत ने टी20 सीरीज 2-1 से जीतकर इंग्लैंड दौरे की बढि़ता शुरुआत की थी। हालांकि इंग्लैंड ने वापसी करते हुए वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।

अब हम देखेंगे पहले तीन मैच के लिए चुने गए 18 भारतीयों का टेस्ट में प्रदर्शन :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ईशांत शर्मा (दाएं हाथ के तेज गेंदबाज)

उम्र : 29 वर्ष
टेस्ट : 82
रन : 580
विकेट : 238

विराट कोहली (दाएं हाथ के बल्लेबाज)

उम्र : 29 वर्ष
टेस्ट : 66
रन : 5554
विकेट : 0

रविचंद्रन अश्विन (ऑलराउंडर)

उम्र : 31 वर्ष
टेस्ट : 58
रन : 2163
विकेट : 316

चेतेश्वर पुजारा (दाएं हाथ के बल्लेबाज)

उम्र : 30 वर्ष
टेस्ट : 58
रन : 4531
विकेट : 0

मुरली विजय

उम्र : 34 वर्ष
टेस्ट : 57
रन : 3907
विकेट : 1

अजिंक्य रहाणे (दाएं हाथ के बल्लेबाज)

उम्र : 30 वर्ष
टेस्ट : 45
रन : 2893
विकेट : 0


ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...

उमेश यादव (दाएं हाथ के तेज गेंदबाज)

उम्र : 30 वर्ष
टेस्ट : 37
रन : 252
विकेट : 103

रवींद्र जडेजा (ऑलराउंडर)

उम्र : 29 वर्ष
टेस्ट : 36
रन : 1196
विकेट : 171

मोहम्मद शमी (दाएं हाथ के तेज गेंदबाज)

उम्र : 27 वर्ष
टेस्ट : 30
रन : 398
विकेट : 110

शिखर धवन (बाएं हाथ के बल्लेबाज)

उम्र : 32 वर्ष
टेस्ट : 30
रन : 2153
विकेट : 0

लोकेश राहुल (दाएं हाथ के बल्लेबाज)

उम्र : 26 वर्ष
टेस्ट : 24
रन : 1512
विकेट : 0

दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर)

उम्र : 33
टेस्ट : 24
रन : 1004
कैच/स्टंप : 52/6


ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...

हार्दिक पांड्या (ऑलराउंडर)

उम्र : 24 वर्ष
टेस्ट : 7
रन : 368
विकेट : 7

करुण नायर (दाएं हाथ के बल्लेबाज)


उम्र : 26 वर्ष
टेस्ट : 6
रन : 374
विकेट : 0

जसप्रीत बुमराह (दाएं हाथ के तेज गेंदबाज)


उम्र : 24 वर्ष
टेस्ट : 3
रन : 4
विकेट : 14

कुलदीप यादव (बाएं हाथ के स्पिनर)


उम्र : 23 वर्ष
टेस्ट : 2
रन : 33
विकेट : 9

नोट : 26 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और 20 वर्षीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने अभी तक एक भी टेस्ट नहीं खेला है।

ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी