पहले वनडे में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 48 रन से दी शिकस्त

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 23 जुलाई 2018, 1:56 PM (IST)

प्रोविडेंस। मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज 0-2 से गंवाने के बाद बांग्लादेश ने तीन मैच की वनडे सीरीज का जीत से आगाज किया। उसने रविवार को यहां खेले गए पहले वनडे में कैरेबियाई टीम को 48 रन से हरा दिया। बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

बांग्लादेश निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट पर 279 रन का मजबूत स्कोर खड़ा करने में सफल रहा। मैन ऑफ द मैच बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने 160 गेंदों पर 10 चौकों व तीन छक्कों की मदद से 130 रन की पारी खेली। हालांकि एक और बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज शाकिब अल हसन नर्वस नाइंटीज के शिकार हो गए।

शाकिब 121 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 97 रन पर पैवेलियन लौटे। तमीम व शाकिब ने दूसरे विकेट के लिए 207 रन की साझेदारी की। विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम 30 रन पर आउट हुए। अनामुल हक खाता भी नहीं खोल सके, जबकि शब्बीर रहमान ने तीन रन बनाए। देवेंद्र बिशू ने दो और आंद्रे रसैल व जेसन होल्डर ने 1-1 विकेट लिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जवाब में वेस्टइंडीज की टीम नौ विकेट पर 231 रन ही बना सकी। बाएं हाथ के बल्लेबाज शिमरोन हेतमायेर 52 रन के साथ टॉप स्कोरर रहे। विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल ने 60 गेंदों पर एक चौके व दो छक्के की बदौलत 40 रन ठोके। देवेंद्र बिशू और अल्झारी जोसेफ 29-29 रन पर अविजित रहे। एविन लेविस व कप्तान जेसन होल्डर ने 17-17, रसैल ने 13, जेसन मोहम्मद ने 10, एश्ले नर्स ने सात, विकेटकीपर शाई होप ने छह, रोवमैन पॉवैल ने 0 रन बनाए। मुर्तजा ने 4, मुस्ताफिजुर रहमान ने 2 झऔर मेहिदी हसन मिराज व रूबेल हुसैन ने 1-1 विकेट झटका।

ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी