अकबर मृत्यु प्रकरण - जांच के लिए 4 सदस्यीय उच्च पुलिस अधिकारियों का दल गठित

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 23 जुलाई 2018, 1:31 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान पुलिस के महानिदेशक पुलिस ओ.पी. गल्होत्रा ने सोमवार को एक आदेश जारी कर अलवर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में 20-21 जुलाई की रात्रि को हुई अकबर की मृत्यु के मामले से सम्बन्धित पहलुओं की सघन जांच के लिए उच्च स्तरीय पुलिस अधिकारियों का एक दल गठित कर यथाशीघ्र रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

इस दल में विशिष्ठ महानिदेशक पुलिस, कानून व्यवस्था एन.आर.के. रेड्डी, अति.महानिदेशक पुलिस सीआईडी(सीबी) पी.के. सिंह, अति. महानिदेशक पुलिस जयपुर रेंज हेमंत प्रियदर्शी एवं महानिरीक्षक पुलिस सीआईडी (सीबी) व राज्य नोडल अधिकारी गौ सतर्कता महेन्द्र सिंह चौधरी को शामिल किया गया है।



गठित दल को इस मामले में अस्पताल पहुंचाने में हुए एलेज्ड विलम्ब की परिस्थितियों एवं अन्य सम्बन्धित पहलुओं की जांच कर यथाशीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे