श्रीलंकाई बल्लेबाज गुणातिलका क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सस्पेंड

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 23 जुलाई 2018, 12:08 PM (IST)

कोलंबो। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में बल्लेबाज दानुष्का गुणातिलका को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रविवार को निलंबित कर दिया। वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, बोर्ड ने गुणातिलका की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी टेस्ट मैच की फीस को भी रोक दिया है।

बोर्ड ने कहा कि मैच समाप्त होने के तुरंत बाद गुणातिलका पर यह निलंबन लागू होगा। एसएलसी ने कहा कि टीम प्रबंधन ने बताया कि खिलाड़ी ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है। इसके बाद प्रारंभिक जांच के बाद खिलाड़ी को निलंबित करने का निर्णय बोर्ड द्वारा लिया गया। गुणातिलका इससे पहले भी अनुशासनहीनता बरत चुके हैं।

इस साल जनवरी में टी20 सीरीज के फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें लेवल 1 का उल्लंघन करने पर आईसीसी ने फटकार लगाई थी। इसके अलावा पिछले साल भी उन्हें छह मैच का निलंबन झेलना पड़ा था। 27 वर्षीय गुणातिलका 4 टेस्ट में 141, 33 वनडे में 957 और 15 टी20 मैच में 310 रन बना चुके हैं।

इस टीम से जुड़े वेस्टइंडीज के टेलर

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

लंदन। वेस्टइंडीज के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेरोम टेलर टी20 ब्लास्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने के लिए इंग्लैंड के क्लब सोमरसेट में शामिल हो गए हैं। बीबीसी के अनुसार, जमैका के टेलर ने 30 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबलों में कुल 33 विकेट लिए हैं और कैरेबियन एवं इंडियन प्रीमियर लीग में खेल चुके हैं। सोमरसेट के निदेशक एंडी हरी ने कहा कि हम टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट के लिए एक विश्वस्तरीय खिलाड़ी को टीम में शामिल करके बहुत खुश हैं।

वे अपने साथ टीम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव लेकर आएंगे और वे एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो गेंद के साथ मैच पर बहुत प्रभाव डाल सकते हैं। वे नई गेंद और पारी के अंत में टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होंगे। टेलर अपना पहला मैच सरे के खिलाफ 27 जुलाई को ओवल के मैदान पर खेलेंगे।

ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...